HomeHelthनवादा की बेटी डॉ पीहू प्रियंका ने माता-पिता के सपनों को किया...

नवादा की बेटी डॉ पीहू प्रियंका ने माता-पिता के सपनों को किया साकार, नवादा वासियों की सेवा के लिए यहां खोल दी डेंटल क्लिनिक, पढ़ें पूरी खबर

नगर के सद्भावना चौक के समीप पीहू डेंटल एवं एस्थेटिक स्टूडियो में एक छत के निचे नियमित जांच से लेकर उन्नत मुस्कान मेकओवर और प्रत्यारोपण तक की मिल रही सुविधाएं

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में एक बेटी ने अपने माता-पिता को बेटा बनकर उनके सपनों को साकार करने के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों की नौकरी ठुकरा कर नवादा में डेंटल एवं एस्थेटिक स्टूडियो खोल दी है। माता-पिता की इस इच्छा को पूरा करने वाली बेटी आज चर्चा का विषय बन गई है।

नगर के पार नवादा सद्भावना चौक के समीप डॉ पीहू प्रियंका ने पीहू डेंटल एवं एस्थेटिक स्टूडियो के नाम से पिछले दिनों ही खोली है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन भी डॉ पीहू की मां शोभा जयसवाल ने की। नगर के पुरानी बाजार में रहने वाले साधारण परिवार की बेटी के पिता प्रदीप भगत एमआर का कार्य करते हैं और माता गृहणी है।

बता दें कि डॉ पीहू का कोई सहोदर भाई नहीं है, अपने माता-पिता की दो बेटियों में पीहू सबसे बड़ी है, जो मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद डेंटल चिकित्सक बनी। डॉ पीहू ने बताया कि उनके माता-पिता का सपना था कि बेटी सेवा के क्षेत्र में आये, इसीलिए उसने मेडिकल की पढ़ाई की और नवादा वासियों की सेवा करने के लिए नगर में डेंटल क्लिनिक खोल दी।

माता शोभा जयसवाल और पिता प्रदीप भगत बताते हैं कि हमें अपनी बेटियों में ही बेटा दिखता है। दोनों बेटियों ने कभी भी बेटे की कमी को महसुस नहीं होने दिया। डॉ पीहू बताती हैं कि मुझे इस बात का गर्व हो रहा है कि नवादा वासियों की सेवा के लिए एक ऐसा स्थान जो आत्मविश्वास से भरी मुस्कान बनाने और दंत चिकित्सा देखभाल में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए समर्पित होने का अवसर प्रदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक में नियमित जांच से लेकर उन्नत मुस्कान मेकओवर और प्रत्यारोपण तक की सभी सुविधाएं हमारे क्लिनिक में एक ही छत के नीचे मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक में मरीजों की बेहतर देखभाल और अत्याधुनिक उपकरणों से उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। पीहू डेंटल और एस्थेटिक स्टूडियो नगर के सद्भावना चौक स्थित अंकित मेडिकल हॉल के अंदर गया रोड में संचालित है।

डॉ पीहू ने बताया कि यहां दांत निकलना, हड्डियों के अंदर फंसे दांतों को निकालना, दांतों के नसों की सफाई, दांतों की सफाई, पायरिया का इलाज व  दांतों से दुर्गंध आना, दांतों के रंग की भराई, फिक्स्ड दातों का लगाना, निकल बाहर करने वाला दांत, मसूड़ों की सर्जरी,

टेढ़े-मेढे बाहर निकले दांतों की क्लिपिंग द्वारा सीधा करना, टूटे जबड़ों का इलाज, दांत का सफेदीकरण, मुंह का नाक खोलने या कम खुलना तथा स्थाई दंत रोपण सहित अन्य सर्जरी के तहत मसूड़े का बड़ा होना आदि सभी दंत रोगों का पूर्ण इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page