भीषण सड़क हादसे में पूर्व उप मुखिया सहित तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत व दो जख्मी, सभी मृतक व जख्मी एक ही गांव के हैं रहने वाले, बारात से लौट रहे कार में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता मसीह उद्दीन ने जताया शोक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में शनिवार की रात्रि उस वक्त मौत का कहर बन गया, जब एक कार पर सवार पांच लोग बारत से खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक ने सामने से सीधी टक्कर मार दिया। जिसके बाद कार पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि कार पर सवार दो अन्य लोगों को चिंताजनक हालत में नवादा से रेफर कर दिया गया।

दरअसल, यह घटना नवादा-जमुई पथ पर नगर से सटे कादिरगंज जाने वाली मार्ग स्थित कोनिया गांव के समीप हुई। जिसमें पूर्व उप मुखिया सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस तथा एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पाली गांव से शनिवार को रूपौ थाना क्षेत्र के धनमा गांव बारात गई थी। जहां से बारात का दरवाजा लगने के बाद एक कार पर सवार पांच लोग अपने गांव छोटी पाली लौट रहे थे। तभी नगर थाना क्षेत्र के कोनिया पर गांव के पास विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया,

जिससे कार पर सवार छोटी पाली गांव निवासी पूर्व उप मुखिया स्व हिरा प्रसाद का 33 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र कुमार, अजय प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार तथा भीम सिंह का 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उर्फ नत्थू की मौत हो गई। जबकि, कार पर सवार दुर्गा चन्द्रवंशी एवं जयनंदन चन्द्रवंशी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां से चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। इस सड़क हादसे में मौत का षिकार हुए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

जन सुराज के प्रवक्ता मो मसीह उद्दीन ने जताया शोक
इधर, इस घटना की सूचना पर जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता मो सैयद मसीह उद्दीन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से मैं काफी मर्माहत हूं। उन्होंने बताया कि नरहट थाना के छोटी पाली निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी, नत्थू चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी की बारात से वापसी के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। साथ ही भाई दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन चन्द्रवंशी गंभीर रूप से घायल हैं,

जिनका पावापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मृतक और घायलों से हमारा काफी अच्छा सम्बंध था, इसमें मृतक पंकज और जख्मी दुर्गा मेरे अनुज जैसे रहे हैं। उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त किया। साथ ही अपने तमाम शुभचिंतकों से अपील किया कि घायलों के इलाज में सहायता करने में सहयोग प्रदान करें।

