नवादा व्यवहार न्यायालय में चल रहा टाइटिल का मामला, डायल 112 भी नहीं पहुंच रही मदद करने, दहशत में पूरा परिवार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित मालगोदाम पोस्टमार्टम रोड की है, जहां एक अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार की जमीन को उसके गोतिया द्वारा दबंगों की मदद से कब्जा किया जा रहा है।

पीड़ित परिवार द्वारा इसके लिए एसपी सहित नगर थाना में गुहार लगा चुके हैं, बावजूद कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को जब दबंगों द्वारा जबरन उक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, तब डायल 112 को मदद के लिए सूचना दिया, परंतु उन्होंने भी शिकायत पर कोई नोटिस नहीं लिया, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

दरअसल, नगर के उक्त मुहल्ला निवासी स्व नईम उद्दीन का पुत्र मो कौसर अली व उसकी मां साजदा बेगम ने बताया कि हमारा ढाई कट्ठा का प्लॉट था, जिसमें सवा कट्ठा बहन की शादी के लिए बेच दिये और अब शेष बचा हुआ सवा कट्ठा जमीन पर गोतिया मो युसुफ दबंगों की मदद से जमीन पर यह कहकर कब्जा जमाने में लगा है कि इसमें हमारा हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि हमारे जमीन का खाता नम्बर- 609 व प्लॉट नम्बर 2999 है, जिसे अपना जमीन बताकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। हालांकि उक्त जमीन का बंटवारा में मो युसुफ को गोंदापुर में हिस्सा मिला था, परंतु उसने हमारे हिस्से के पोस्टमार्टम रोड वाली जमीन को हथियाने के लिए दबंगों का सहारा लेकर कब्जा जमाना चाह रहा है।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जमीन रजिस्ट्री पर रोक लगने के बाद से उक्त जमीन का नगर परिषद से रसीद मेरी मां साजदा बेगम के नाम से कट रहा है। इतना ही नहीं नवादा व्यवहार न्यायालय में इस जमीन का हकियत वाद एडीजे चतुर्थ में टइटिल अपील वाद संख्या- 09/18 युसुफ बगैरह बनाम मो कौसर अली चल रहा है,

बावजूद इस जमीन को गोतिया मो युसुफ व उनके बेटों द्वारा जमीन बेच देने की बात कहकर जमीन कब्जा करने व धमकी देने का काम किया जा रहा है। हालांकि वहां काम करा रहे रंजन कुमार का कहना है कि मो युसुफ द्वारा जमीन पंचनामा कर बेच दिया गया है। जिसके बाद काम कराया जा रहा है।

इतना ही नहीं कोर्ट में चल रहे उक्त जमीन के मामला को अपने पक्ष में सुनवाई होने की बात विपक्षी से जमीन लेने वाले कह रहे हैं। फिलवक्त पीड़ित पक्ष पुलिस से गुहार लगा रही है कि उक्त जमीन की हर बिंदुओं से पुलिस व प्रशासन जांच कर उचित कार्रवाई करे, ताकि गलत करने वालों को सबक मिल सके।
