HomeBreaking Newsइंसानियत भूलने वाले सिपाही पर हुई कार्रवाई, दुर्घटना बाद घायल युवक को...

इंसानियत भूलने वाले सिपाही पर हुई कार्रवाई, दुर्घटना बाद घायल युवक को सड़क पर तड़पता छोड़ने से हुई मौत, एसपी ने क्या सुनाया फैसला, पढ़ें पूरी खबर

रोह थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के चपेट में आया युवक को पीटीसी सिपाही इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय सड़क पर छोड़कर चला गया, जिससे युवक की मौत हो जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, लापरवाही बरतने के आरोप में नवादा एसपी ने पीटीसी सिपाही को किया लाइन हाजिर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में रक्षक कहे जाने वाले पुलिस महकमे के एक सिपाही की ऐसी करतूत सामने आई जिससे मानवता की सभी पराकाष्ठा पार हो गया। दरअसल, एक युवक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से सड़क पर जख्मी हो गया,

उसी वक्त दलबल के साथ वहां पहुंचा एक सिपाही ने घायल युवक को सड़क पर तड़पता छोड़कर चलते बना, जिससे युवक का सही समय पर इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने लापरवाही बरतने के आरोप में उक्त पीटीसी सिपाही को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को रोह थाना क्षेत्र के दिरमोबारा गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से महरावां गांव निवासी संटू कुमार की मौत हो गई थी।

जिसके बाद ग्रामीणों ने रोह बाजार में तीन मुहानी के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया था। मृतक के परिजनों का कहना था कि पुलिस बालू लदी एक ट्रैक्टर को खदेड़ रही थी, इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से संटू गंभीर रूप से घायल हो गया,

मगर पुलिस उसे घटनास्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाने की बजाय वहां से चलते बने। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय पर घायल युवक को अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। परिजनों का कहना था कि

उस वक्त दिवा गश्ती में पीटीसी सिपाही मनोज सिंह थे, इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना पर जाम हटवाने पहुंचे ट्रैफिक डीएपी ऋषभ शिव रंजन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर घटना की पूरी जानकारी एसपी श्री धीमन को दिया।

जिसके बाद रोह थाना में तैनात पीटीसी सिपाही मनोज सिंह को निलंबित करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीटीसी सिपाही को लाइन हाजिर किए जाने की जानकारी मीडिया में रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page