देवर ने भाभी की हत्या कर आत्महत्या का रुप देने के लिए साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से लटकाया, फिर शव को पहुंचा दिया उसके गांव, नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कलाली रोड मुहल्ला स्थित एक घर में विवाहिता का शव पंखे से झूलता मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। देवर पर हत्या का शक उस वक्त हुआ जब वह मृतका के शव को बगैर पुलिस को सूचना दिये उसके पैतृक गांव नेमदारगंज पहुंचा दिया।

दरअसल, मृतका नेमदारगंज थाना क्षेत्र निवासी दीपक गोस्वामी की पत्नी गूंजा देवी दो बच्चों की मां है। घटना के दिन पति शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। मौत की सूचना के बाद पहुंचे पति ने शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय शव के साथ नेमदारगंज थाना पहुंच गया,

जहां से नगर थाना का मामला बताते हुए स्थानीय पुलिस ने स्थानांतरित कर दिया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पति के हवाले कर दिया। दीपक गोस्वामी ने भाई पर भाभी की हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतका की 13 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे जब मैं पानी पीने उठी तो मां कमरे में सो रही थी। 11 वर्षीय पुत्र दीपांशु ने सुबह साढ़े छह बजे मां को फांसी के फंदे से झूलता देखा तो इसकी सूचना पिता को दी। चाचा ने बगैर किसी को सूचित किये शव को नेमदारगंज पहुंचाकर फरार हो गए।

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो मृतका गूंजा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत सनसनी फैला दिया है। वहीं पुत्री की मौत की सूचना बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता शेखपुरा जिला अन्तर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के फैजाबाद मुहल्ला निवासी मन्नु गोस्वामी ने पुत्री की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है।

उन्होंने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके देवर गलत करने का प्रयास किया, विरोध करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतका के साड़ी से गला में फांसी का फंदा लगाकर लटका दिया गया।

जबकि मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि बहू की आकास्कि मौत हुई है। वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
