नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पटना दलबल के साथ घटनास्थल का किया निरीक्षण, पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने पटना पुलिस के एक्स साईट पर बताया घटना के बाद श्वान दस्ता के साथ पहुंची पुलिस पूरी जांच में जुटी है, पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
नवादा जिले के वारिसलीगंज का रहने वाला था युवक, शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों में है शोक की लहर
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पटना में नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव निवासी ग्रामीण शंकर शरण सिंह उर्फ कणकण सिंह का 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। इस घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर है। यह घटना पटना स्थित बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल में हुई है।

इस घटना की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पटना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया, तथा स्थानीय पुलिस को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही घटना स्थल पर श्वान दस्ता भी मंगाया गया। इस घटना को लेकर पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने पटना पुलिस के एक्स साइट पर जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई है,

जिसका पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज अंतर्गत मय गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद को लेकर चंदन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या किया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है। इधर, घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं चंदन का शव गांव पहुंचते ही मय ग्रामीणों में शोक व्याप्त हो गया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार अपने तीन भाइयों में चंदन सबसे छोटा भाई था। बड़ा भाई सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर महाराष्ट्र में तैनात हैं, जबकि मंझले भाई मुनचुन के साथ चंदन पटना में रहकर पढ़ाई करता था। बताया गया कि गुरुवार की देर शाम पटना में ही किसी शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था।

समारोह संपन्न होने के बाद लगभग 2.30 बजे आवास लौट रहा था। इस बीच सैदपुर हास्टल के गेट के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों द्वारा चलाए गए गोली युवक चंदन के बांह में लगने के बाद बांह के रास्ते गोली सीने में घुस गया। फलतः गोली लगने के कुछ ही देर बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन पटना रवाना हो गए हैं। बताया गया कि चंदन एवं उसका भाई मुनचुन एक साथ किराए के आवास में रहकर पठन-पाठन करता था। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

