राजधानी पटना में होगा मॉक ड्रिल के साथ ब्लैक आउट, नेपाल के सीमावर्ती जिलों में भी होगा मॉक ड्रिल, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयारियों में जुटा, नवादा में भी किया गया एलर्ट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यह हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनती जा रही है। ऐसे में भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। देश भर के 244 चिह्नित जिलों में 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें बिहार के 5 शहरों में भी मॉक ड्रिल किया जाएगा। जबकि, पटना में मॉक ड्रिल के साथ 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट भी किया जाएगा। वहीं नवादा में भी इसको लेकर एलर्ट जारी किया गया है तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है।

युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को किया जा रहा तैयार
मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट कराने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति विशेष रूप से हवाई हमले या अन्य हमलों से निपटने के लिए तैयार करना है। यह ड्रिल नागरिकों को सुरक्षा उपायों निकासी प्रक्रियाओं और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करने पर केंद्रित होगी।

मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट को लेकर बिहार डीजीपी ने मीडिया को दी जानकारी
बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर नेपाल के सीमावर्ती जिलों को 24 घंटे चौकसी बरतने को कहा गया है। इस दौरान लोगों से अपील किया गया है कि ऐसी परिस्थिति में सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। बिहार डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया से कहा कि मॉक ड्रिल के समय सभी घरों और कार्यालयों के साथ सार्वजनिक स्थानों की बत्तियां बंद रखी जाएगी।

तेज आवाज में सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा। सायरन सुनते ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रिल में हवाई हमले के संकेत पर लोगों को कैसे प्रतिक्रिया करनी है इसकी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन 5 जिलों में ये मॉक ड्रिल होगी उसमें पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, बेगूसराय और किशनगंज शामिल है।

पटना में 10 मिनट का होगा ब्लैक आउट
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को पूरे पटना शहर की बिजली 10 मिनट के लिए बंद कर दी जाएगी। राजधानी के सभी चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे, लोगों को युद्ध के समय खुद को कैसे बचाएंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। इस बात की जानकारी बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण और नागरिक सुरक्षा निदेशालय की तरफ से मीडिया को दी गई है। जानकारी अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान गांधी मैदान, पटना विश्विद्यालय, पीएमसीएच के अलावा अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में सायरन बजाया जाएगा। सड़कों पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस दौड़ेंगी। इस दौरान हमले की स्थिति में बचाव की जानकारी लोगों को दी जाएगी।

शाम 6 बजकर 58 मिनट पर बजेगा सायरन
वहीं शाम 6 बजकर 58 मिनट में सायरन बजेगा। ये सायरन 2 मिनट तक बजेगा। सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट हो जाएगा, दोबारा सायरन 7 बजकर 10 मिनट पर बजने के बाद स्थिति सामान्य होगी। इस दौरान कुल 80 जगहों पर सायरन बजेगा। जिसमें सड़क पर गाड़ियों को भी रोककर लाईट ऑफ करना है, केवल एम्बुलेंस को ही छूट रहेगी। वहीं दूसरी ओर यह भी निर्देश दिया गया है कि ब्लैक आउट के दौरान अगर किसी के घर में आपातकाल स्थिति है तभी लाईट जलाएं, परंतु खिड़की पर मोटा कपड़ा लगा दें, ताकि लाईट बाहर नहीं आये।
