शहर के सरकारी आईटीआई के सामने लगा डिजनीलैंड मेला में आकर्षक झूलों के अलावा बुर्ज खलीफा व एफील टॉवर कर रहा लोगों को आकर्षित, यहां लगी दुकानों में मील रहा हर जरूरत की सामान, सिंगापुर एयरलाइंस थीम पर है प्रवेश द्वार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

यदि आप दुबई की यात्रा करने की चाहत रखते हैं तो अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है। यह यात्रा आपके शहर में ही पूरी हो जाएगी, वह भी पूरे परिवार के साथ। दरअसल, नवादा शहर के सरकारी आईटीआई कॉलेज के सामने मैदान में लगे दुबई सिटी थीम पर आधारित डिजनीलैंड मेला लग चुका है।

यहां दुबई सिटी थीम डिजनीलैंड मेला का मजा लेने के साथ सिंगापुर एयरलाइंस का भी मजा मिलेगा, जहां आप यहां परिवार के साथ छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। आरम्भ बिजनेस एंड मार्केटिंग के द्वारा आयोजित दुबई सिटी थीम डिजनीलैंड मेला का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक प्रदीप महतो ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया है।

उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि अपने शहर में लगे इस डिजनीलैंड मेला का आयोजन नवादा वासियों के लिए नई सौगात लाया है। यहां सिंगापुर एयरलाइंस से डिजनीलैंड में प्रवेश बच्चों को खूब पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि नवादा शहर में मनोरंजन की कोई प्रयाप्त व्यवस्था नहीं है,

ऐसे में यह डिजनीलैंड मेला मनोरंजन के दृष्टिकोण से खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए काफी उत्साह वर्धक साबित होगा। आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग के तत्वाधान में लगाया गया मेला के आयोजक विक्की पांडेय ने बताया कि नवादा में पहली बार किसी मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र सिंगापुर एयरलाइंस गेट होगा, जिसपर कैट वॉक के साथ प्रवेश करने के साथ ही मेला में लगे 20 यूरोपियन झूला भी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा झूला के रूप में टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, ड्रैगन, रशियन झूला मिकी माउस, वॉल वंशी तथा किड्स राइड्स भी है। मेले में आकर्षक रूप से युवकों के लिए विशेष प्रकार की सेल्फी जोन बनाई गई है, जो दुबई सिटी थीम पर आधारित है। इस मेले में मनोरंजन के साथ-साथ लगन और त्योहार के लिए जमकर खरीदारी भी लोग कर सकेंगे।

मेले में मुख्य रूप से राजस्थानी अचार, जयपुरी अचार, चूरन, सहारनपुर के फर्नीचर के साथ महिलाओं से संबंधित हर प्रकार के सौंदर्य उपयोगी सामान उपलब्ध है। मेला के बिट्टू सिंह ने कहा कि आज के दौर में बच्चों में सामाजिक सांस्कृतिक समझ को विकसित करने के लिए परिवार बच्चों के साथ मेला जरूर देखने जाना चाहिए। मेला के रोहन कुमार ने बताया कि सिंगापुर एयरलाइंस पर कैट वॉक प्रवेश करने के साथ ही लोगों में रोमांच भर जायेगा।

महिलाओं के लिए ज्वेलरी आइटम, राजस्थानी कंगन, मुंबई के फैंसी चप्पल-जूते सहित अन्य जरूरत के समान यहां किफायती दाम पर उपलब्ध है। खरीदारी करने के साथ-साथ खानपान की विशेष व्यवस्था की गई है। भारतीय व्यंजन एवं चाइनीज फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पाव भाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम तथा पेस्टीज आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है।

मेला टीम ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ लेडिस कांस्टेबल, लेडिज एवं जेंट्स बाउंसर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह मेला 50दिनों के लिए लगाया गया है तथा यह मेला प्रतिदिन 3 बजे से रात्रि के 10 बजे तक संचालित किया जाएगा।
