नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी रवि शंकर शर्मा मोटेशन के नाम पर मांग रहा था नाजायज राशि, निगरानी अन्वेषण व्यूरो पटना की टीम ने गिरफ्तार कर ले गई पटना
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय राजस्व कर्मचारी को निगरानी अन्वेषण व्यूरो पटना की टीम ने 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार की है। गिरफ्तार अंचल कर्मचारी रवि शंकर शर्मा को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई, जहां निगरानी थाना कांड संख्या- 20/25 दर्ज किया गया।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि शिकायतकर्ता नवादा जिले के सिरदला थाना अंतर्गत अपरडीह गांव निवासी मो शब्बीर आलम का पुत्र मो अमीर हमजा के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 17 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराया गया था।

बंटवारा के जमीन को रजिस्टर-2 में दर्ज कराने को लेकर मांगा जा रहा था घूस
आरोपी राजस्व कर्मचारी रवि शंकर शर्मा द्वारा पांच भाईयों के जमीन का बराबर-बराबर हिस्सा रजिस्टर-2 में चढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। निगरानी ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी राजस्व कर्मचारी रवि शंकर शर्मा द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।

प्रथम दृष्टया में आरोप सही पाये जाने के पश्चात उपरोक्त कांड को अंकित कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजस्व कर्मचारी रवि शंकर शर्मा को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते सिरदला अंचल कार्यालय नवादा से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

तलाशी के क्रम में मिले डेढ़ लाख रूपये
निगरानी की टीम ने जब 20 हजार घूस लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया तब तालाशी के क्रम में अभियुक्त के कार्यालय कक्ष एवं इनके किराये के मकान से क्रमशः 52 हजार 9 सौ रूपये एवं 97 हजार 5 सौ रूपये सहित कुल 1,50,400 रूपये अतिरिक्त राशि भी बरामद की गई। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत विशेष न्यायालय निगरानी पटना में उपस्थापित के लिए ले जाया गया है।

2025 में निगरानी ने 15वां घूसखोर सिरदला में पकड़ा
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 20वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है, इसमें सिरदला में गिरफ्तारी का यह 15वां मामला है। जिसमें कांड दर्ज कर कुल 14 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 4 लाख 48 हजार है।

इसके अलावा वर्ष 2025 में अभी तक प्रत्यानुपातिक धनार्जन के कुल चार कांड दर्ज किये गये हैं, जिसमें अभियुक्तों के विरूद्ध 4 करोड़ 38 लाख 53 हजार 852 रूपये का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।
