यूपीएससी परीक्षा पास कर करने वाला रवि राज को नवादा डीएम ने खुद मिठाई खिलाकर दिया बधाई, कहा जिले का नाम रौशन करने वाला रवि राज से प्रेरणा लें नवादा के छात्र व छात्राएं
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बुधवार को नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 182वां रैंक लाकर सफलता प्राप्त करने वाले जिला अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत के महुली गांव निवासी प्रतिभावान छात्र रवि राज से मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने छात्र को मोमेंटो, मिठाई एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने रवि राज की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल छात्र की नहीं, बल्कि पूरे नवादा जिले के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक युवाओं को प्रोत्साहन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे अन्य छात्र भी उत्साहित होकर कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुट सके। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है

और रवि राज की यह सफलता निश्चित रूप से जिले के युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी। रवि राज ने बताया कि अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नवादा स्थित दयाल पब्लिक स्कूल से की तथा स्नातक की पढ़ाई सीताराम साहू कॉलेज नवादा से पूरी की।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, विशेष रूप से अपनी माता विभा सिन्हा को, जिनके सहयोग और प्रेरणा से यह मुकाम हासिल हुआ। उनके पिता रंजन कुमार सिन्हा किसान हैं। वर्तमान में रवि राज नवीन नगर नवादा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

जिलाधिकारी श्री प्रकाश ने रवि राज की माता का भी सराहना की और उन्हें तथा उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा जताया कि रवि राज जैसे मेधावी छात्र नवादा जिले को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाते रहेंगे।

