जनसम्पर्क अभियान के दौरान डॉ अनुज ने कहा यदि मौका मिला तो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार के साथ नवादा के विकास पर रहेगा फोकस, सदर प्रखंड, नवादा नगर परिषद व नारदीगंज में लोगों से मिलकर कर रहे संवाद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बिहार विधानसभा चुनाव का सरगर्मी तेज हो गया है, ऐसे में पहली बार नवादा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव लड़ने की मंषा बनाकर षिक्षाविद समाजसेवी डॉ अनुज का धुआंधार जनसम्पर्क अभियान ने चुनाव लड़ने वाले दूसरे प्रत्याषियों की चिंता बढ़ा दी है। चुनाव मैदान में उनके इंट्री से राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।

पुराने दिग्गज ही नहीं नये प्रत्याशियों के लिए भी डॉ अनुज ने चिंता बढ़ा दिया है। शहर से लेकर गांव तक लगातार जनसम्पर्क अभियान ने डॉ अनुज की लोकप्रियता को बढ़ा दिया है। ऐसे में मतदाता भी अब सोचने पर मजबूर हो गये हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं। नवादा शहर एवं नवादा विधानसभा की विकास को लेकर जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक और समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार लोगों से मिलने का सिलसिला निरंतर जारी है।

गांव हो या शहर हो, वे लगातार लोगों से मिलकर नवादा विधानसभा में होने वाले चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी को लेकर सहयोग करने की अपील करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास कर रहे हैं। जिले के नारदीगंज बाजार के विभिन्न स्थलों पर छोटे से लेकर बड़े व्यापारी वर्ग से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना। जहां उन्होंने जनसंवाद को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक जो भी यहां के जन प्रतिनिधि हुए हैं, उन्होंने केवल अपनी सुख सुविधा लेने का काम किया।

जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किसी ने नहीं किया है। हमने यह जन जागृति अभियान आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चलाया है, ताकि आप सभी एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनकर विधानसभा भेजें जो आपके बीच का हो, जो आपकी परेशानियों को समझे। हम ऐसा करेंगे जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। स्वास्थ्य का समुचित उपाय हो, कृषि समस्याओं का समाधान हो, साथ ही साथ नवादा के जन-जन की सुरक्षा हो।

उन्होंने अपने संवाद में उपस्थित ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील की, ताकि एक सशक्त जनप्रतिनिधि के रूप में नवादा विधानसभा का प्रतिनिधित्व मजबूती से कर सकें। उन्होंने कहा कि हम नवादा को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकसित जिला के रूप में देखना चाहते हैं और यह तभी संभव होगा जब जनता जनार्दन का हमें सहयोग मिलेगा। हमारा काम जाति धर्म से उपर उठकर नवादा का विकास करना होगा।

आज नवादा की बदहाली के लिए यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। मैं जनता जनार्दन को यह विष्वास दिलाता हूं कि अगर आपका सहयोग हमें मिला तो निश्चित आपके विष्वास पर खरा उतरूंगा। मेरा प्रयास है कि हम नवादा के हर गांव जाकर लोगों को जगाने का काम करें, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर मौजूद कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह ने कहा कि हम तमाम बुजुर्गों, युवाओं एवं महिलाओं से अपील करते हैं कि आने वाला चुनाव में डॉ अनुज को पूरे तन मन से सहयोग करें, ताकि आपके क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।

वहीं समाजसेवी अनिल कुमार सिंह नारदीगंज प्रखंड के सभी व्यापारियों से अपील किया कि आप सभी मिलकर एकजुट होकर डॉ अनुज को मतदान करें, ताकि बाजार की सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। मौके पर जनसंवाद यात्रा में चल रहे त्रिवेणी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष टीके ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर संजय कुमार सिंह ने भी लोगों से एकमत होकर विधानसभा चुनाव में डॉ अनुज के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। मौके पर रामेगांव के विपिन सिंह, अजय कुमार, सुनील कुमार वर्मा, उदय कुमार, अनुग्रह सिंह, पंकज कुमार, रामसागर सिंह मियां बिगहा, विपिन कुमार पैक्स अध्यक्ष नारदीगंज पंचायत, डॉ जेपी चौधरी बस्ती बिगहा, नारदीगंज हाई स्कूल पूर्व प्राचार्य श्रीकांत सिंह,

प्रभंजन कुमार सादीपुर, सफीर खान भदौनी, पचाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, मो फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी भदौनी, साबिर हुसैन चिरैयां, पंकज कुमार, विपिन कुमार, बंटी कुमार रामे, युवा नेता चंदन सिंह, नारदीडीह सेवानिवृत शिक्षक प्रवीण कुमार, मुकेश सिंह केना, रामाधीन सिंह पड़रिया, राहुल रंजन, अनिता कुमारी, निशा कुमारी, मधु देवी, रेणु देवी, राधा देवी, विकास कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, इस कुमार, अभय सिंह, सुनील कुमार, सोनू कुमार, संजीत कुमार तथा नरेंद्र कुमार सहित हजारों की संख्या में डॉ अनुज को समर्थन करते हुए भ्रमण करने में जुटे रहे।
