बिहार राज्य ठठेरा संघ के पदाधिकारी राज्य स्तरीय बैठक कर तय करेंगे आगे की रणनीति, ठठेरा जाति को अति पिछड़ा श्रेणी में शामिल करने सहित पांच प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा, ऑनलाईन कॉफ्रेंस कर लिया गया निर्णय
Report by Nawasa News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य भर उपेक्षा का दंष झेल रहे ठठेरा जाति अब चरणबद्ध आंदोलन के मूड में आ गया है। इसको लेकर 13 अप्रैल को राजधानी पटना में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई गई है। रविवार को पटना सिटी में होने वाली इस बैठक में ठठेरा जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने सहित पांच सूत्री महत्वपूर्ण बिन्दुआंे पर चर्चा की जायगी।

इसके बाद आगे की रणनीति तैयार कर मांगों को पूरा होने तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार राज्य ठठेरा संघ के प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिला के वर्तमान जिला अध्यक्ष तथा सभी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। बैठक का अयोजन पटना सिटी कोर्ट के अनुपमा उत्सव हॉल में किया जाना है।

प्रदेष अध्यक्ष अनिल सोनी व महामंत्री सत्यनाराण प्रसाद सहित अन्य प्रदेष के पदाधिकारी इसकी तैयारी को लेकर एक माह पूर्व से ही ऑनलाईन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तथा वाट्सएप के माध्यम से लोगों को जानकारी देने में जुटे रहे। बिहार राज्य ठठेरा संघ के कार्यकारिणी की एक दिवसीय इस मैराथन बैठक में हक और हुकूक की लड़ाई का निर्णायक फैसला ली जायगी।

उक्त पदाधिकारियों ने बैठक की महत्ता को बताते हुए अपील किया है कि आपकी उपस्थिति अत्यंत अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सबसे पहले संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने को लेकर संगठन को ग्रास रूट लेवल तक पहुंचाने के लिए कार्य प्रणाली बनाये जाने पर विचार विमर्ष किया जायगा।

इसके बाद ठठेरा जाति को अति पिछड़ा श्रेणी में लाने तथा जनगणना सूची में सिंगल कोड में ठठेरा जाती के नाम को दर्ज करवाने पर चर्चा की जायगी, इसके लिए सरकार के समक्ष संघ के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने का रणनीति बनाई जायगी। इसके बाद समाज हित को लेकर पहली बार 21 जोड़ी लड़के लड़कियों की सामूहिक विवाह का आयोजन बेगूसराय के निर्धन शाह के सौजन्य से कराने पर विचार विमर्श किया जायगा।

वहीं बिहार राज्य ठठेरा संघ के नाम से अपना भवन के लिए जमीन का आवंटन पर विचार विमर्श जायगा। इसके अलावा निबंधन कार्यालय सचिवालय पटना में आय व्यय का व्यौरा चार्टर्ड अकाउंट से ऑडिट कराकर एवं चुने गए पदाधिकारीयों की सूची निबंधन कार्यालय में जमा करने पर विचार विमर्श किया जायगा।
