HomeBreaking Newsनवादा में मंजू राज रॉयल एनफील्ड शोरूम का ऐसे हुआ भव्य उद्घाटन,...

नवादा में मंजू राज रॉयल एनफील्ड शोरूम का ऐसे हुआ भव्य उद्घाटन, लोगों की उमड़ी भीड़, पढ़ें पूरी खबर

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड अब नवादावासियों के लिए खरीदना हुआ आसान, उद्घाटन मौके पर 10 ग्राहकों ने रॉयल एनफील्ड का किया खरीदारी
शोरूम की फाउंडर मंजू देवी अग्रवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन, संचालक श्याम अग्रवाल ने कहा बाइक की दुनिया में रॉयल एनफील्ड का नहीं है जोड़, रॉयल एनफील्ड खरीदने वाले ग्राहकों को बेहतर सर्विस की दी जा रही सुविधाएं

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

मोटरसाइकिल की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले रॉयल एनफील्ड बाइक का शोरूम अब नवादा जिले में खुल गया है। मंजू राज ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने जिले वासियों को एक बड़ी सौगात दिया है। नगर से पटना जाने वाली मार्ग केंदुआ बाइपास स्थित सूर्या पेट्रोल पम्प के सामने इस शोरूम का भव्य उद्घाटन गुरूवार को गाजे-बाजे के साथ किया गया। शोरूम की फाउंडर मंजू देवी अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड शोरूम अपने नाम की तरह नवादा को भी रॉयल बनाने में कारगर भूमिका निभायेगा। आधिुनिक दौर में तेजी से हर क्षेत्र में विकसित हो रही नवादा में इसकी कमी लोगों को खल रही थी। उन्होंने कहा रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने के लिए लोगों को अब दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी, बेहतर सर्विस के साथ अपने ग्राहकों को हर सुविधाएं देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

वहीं संचालक श्याम अग्रवाल ने कहा कि विकसित नवादा को व्यवसाय के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक सौगात मिल रहा है, लेकिन रॉयल एनफील्ड शोरूम की कमी लोगों को महसूस हो रही थी, इसी कमी को पूरा करते हुए हमने नवादा वासियों के लिए सौगात के रूप में अपने ही गृह जिले में इसका लाभ देने का काम किये हैं। पटना से नवादा शहर में प्रवेश करते ही लोगों को एक से बढ़कर एक व्यवसायी शोरूम देखने को मिलता है,

परंतु बाइक की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड शोरूम नहीं रहने से लोगों में मायूसी देखने को मिलता था। दरअसल, इन दिनों लोगों की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड बाइक बन गई है। उन्होंने कहा कि हमने इसी कमी को पूरा करने का काम किया है। गौरतलब हो कि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड है,

जिसके खुलने से लोगों को अपने ही जिले में रॉयल एनफील्ड खरीदने का मौका मिलने लगा है। उद्घाटन मौके पर 10 ग्राहकों ने रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदा है। उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड उपभोक्ताओं को शुद्ध मोटरसाइकिलिंग का अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है। हमारी मोटरसाइकिलें क्लासिक स्टाइल वाली, सरल, आकर्षक और चलाने में मज़ेदार है, साथ ही इसके सवारों के लिए एक अनूठा अनुभव भी कराता है जो सुलभ और बिना किसी डर के है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि यहां ग्राहकों को हर सुविधाओं की प्राथमिकता होगी, साथ ही सर्विस का बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए फाइनेंस की भी सुविधा है। बता दें कि अब इस बाइक को खरीदने के लिए जिले वासियों को दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होगी। उद्घाटन मौके पर ममता अग्रवाल सहित कम्पनी के कई अधिकारी व सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page