नारदीगंज एवं कादिरगंज में डॉ अनुज ने किया शोभायात्रा का शुभारंभ, कहा भगवान राम के आदर्श पद चिन्हों पर चलकर हम सब जी सकते हैं खुशहाल जीवन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय में शोभायात्रा निकाले जाने से एक दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हिसुआ, नारदीगंज एवं कादिरगंज में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। कादिरगंज एवं नारदीगंज में शोभायात्रा का विधिवत उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी डॉ अनुज ने अपने हाथों से भगवा झंडा फहराकर किया,

साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय अनुमंडल मैदान से काफी संख्या में युवकों ने जुलूस निकाला। वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से भगवान राम के गगन भेदी नारों के साथ चल रहे जुलूस में युवा वर्ग थिरक रहे थे। सभी के हाथों में भगवा झंडा लहरा रहा था। वाहनों पर रामलला की भव्य मूर्ति एवं दूसरे वाहन पर हनुमान की मूर्ति शोभायात्रा में शामिल थे।

इस अवसर पर डॉ अनुज ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम के आदर्श पद चिन्ह पर चलकर हम सब खुशहाल जीवन जी सकते है। सभी धर्म भाईचारे से रहे और हमारे क्षेत्र में अमन चैन का माहौल रहे यही मेरी शुभकामना है। आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि को राम नाम से अंकित अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

नारदीगंज बाजार समेत आसपास के गांव एवं दूर-दूर से विष्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जय घोष लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की सुंदर झलकियां देखने को मिली। शोभायात्रा में रांची के प्रसिद्ध गायक राजा रणधीर सिंह अपने गीतों से राममय कर दिया।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों के लिए कादिरगंज, नारदीगंज एवं हिसुआ के कई चौक-चौराहों पर नींबू-पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर नारदीगंज प्रखंड बजरंग दल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह, पसई निवासी समाजसेवी अनिल सिंह,

सेवानिवृत शिक्षक प्रवीण कुमार, बुला चौधरी, राहुल सिंह, संचय उज्जवल, गोनावां के चंदन कुमार, मॉडर्न इंटरनेशनल नारदीगंज के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, डॉ संजय कुमार, अनिरुद्ध कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार तथा हड़िया निवासी सुनील कुमार सहित कई सनातनी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Recent Comments