विधानसभा की तीन सदस्यीय जांच टीम नवादा सिविल सर्जन पर लगे प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण के आरोपों की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों का भी किया निरीक्षण
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल पर प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण के लगाये गये आरोपों की जांच विधानसभा के तीन सदस्यीय जांच टीम नवादा सदर अस्पताल पहुंची। बताया जाता है कि बगैर विभागीय आदेश के 8 डॉक्टरों का स्थानांतरण किया गया था।

विभागीय जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार की अध्यक्षता में जांच टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। पटना से जांच करने पहुंचे अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया को बताया कि जांच की गयी है, रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी।

गौरतलब हो कि विधान परिषद में नवादा एमएलसी अशोक कुमार के द्वारा किये गये तारांकित प्रश्न के आलोक में क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवा मगध प्रमंडल गया के आदेश पर जांच टीम बनायी गयी थी। तारांकित प्रश्न के दौरान एमएलसी अशोक कुमार ने जिले में सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल के द्वारा बिना विभागीय अनुमति के

जिले में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण करने का आरोप लगा गया है। जांच टीम में अध्यक्ष के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार, स्वास्थ्य सेवाएं के अपर निदेशक डॉ विरेष्वर प्रसाद तथा स्वास्थ्य सेवाएं के अपर निदेशक डॉ संस्कृति सिन्हा वरियार शामिल थे।

