शहर के एक मात्र मालगोदाम छाय रोड में हर साल स्थापित की जाती है माता दुर्गा की प्रतिमा, महाष्टमी व नवमी पर दर्शन को लेकर दूर-दूर से जुटते हैं श्रद्धालु
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में चैत नवरात्री पर शहर के माल गोदाम छाय रोड स्थित एक मात्र चैती दुर्गा माता की प्रतिमा हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से स्थापित की गई है, यहां महाष्टमी व नवमी पर माता के दर्षन करने लोगों की भीड़ देर रात तक जुटी रही। वैसे तो जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है,

लेकिन शहर में एक मात्र मालगोदाम छाय रोड में ही चैती दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है, जहां शहर के आस-पास के गांवों से लोग दर्षन करने पहुंच रहे हैं। शनिवार को महाष्टमी व रविवार को महानवमी पर पूजा अर्चना को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दिन महिलाएं पारम्परिक गोद भराई की रस्म करने देर शाम तक जुटी रही।

इस दौरान नगर के छाय रोड मालगोदाम स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित माता की प्रतिमा को देखने व दर्शन करने पूरे शहर के लोग पहुंच रहे हैें। मालगोदाम छाय रोड चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार पाटिल ने बताया कि यहां का चैती दुर्गा पूजा पूरे शहर में विख्यात है, इसकी तैयारी में एक माह पूर्व से ही समिति के लोग जुटे थे।

सोमवार को भी दषमी पर दर्षन को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जायगा। इसको लेकर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप साव, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार, साहिल सिंह, राहुल सिंह, राजेष कुमार, वरूण कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार, अनु शर्मा, अतुल कुमार, राजू कुमार, शुभम कुमार, उज्जवल सिंह, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, हर्ष सिंह, सांतनु सिंह, सन्नी तथा सुधीर ठठेरा दिन-रात जुटे हैं।

वहीं प्रसाद वितरण षिविर का उद्घाटन नगर परिषद चेयरमैन पिंकी कुमारी व पर्व चेयरमैन संजय साव ने किया। जिसमें भाजपा नेता अरविंद गुप्ता आदि समाज सेवी शामिल हुए। इसके अलावा कादिरगंज रानीहट्टी स्थित जय मां सक्षात काली मंदिर, स्टेशन रोड स्थित देवी मंदिर, प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर माता दुर्गा की पूजा करने को लेकर श्रद्धालु जुटे रहे।
