Homeआस्थाचैती छठ में शिक्षाविद समाजसेवी डॉ अनुज ने कादिरगंज में दिया चेंजिंग...

चैती छठ में शिक्षाविद समाजसेवी डॉ अनुज ने कादिरगंज में दिया चेंजिंग रूम का बड़ा सौगात, नारदीगंज में भगवान सूर्य की प्रतिमा का किया उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर

कादिरगंज के घोसतामा छठ घाट पर महिलाओं के लिए मॉडर्न ग्रुप की ओर से डॉ अनुज सिंह ने चेंजिंग रूम का कराया निर्माण, ग्रामीणों में खुषी की लहर, सूर्य मंदिर मिर्जापुर, सूर्य मंदिर कादिरगंज, सूर्य मंदिर गढ़पर, सूर्य मंदिर सोभिया पर नवादा, सूर्य मंदिर हडिया आदि जगहों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए किया चाय-पानी की व्यवस्था

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

जिले के कादिरगंज स्थित सकरी नदी के किनारे सूर्य मंदिर घोसतामा के छठ घाट पर लक्ष्य एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट नवादा एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा छठ व्रतियों के लिए कपड़ा बदलने के लिए पक्का 20×20 चेंजिंग रूम का निर्माण करवाया। इस अवसर पर चेंजिंग रूम का उद्घाटन करने पहुंचे नवादा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, समाजसेवी, मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने कहा कि छठ महापर्व में बहते पानी में खड़े होकर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

पूजा घाट पर उत्सव जैसा माहौल रहता है। छठ हम बिहारियों के लिए स्वाभिमान है। व्रतियों को असुविधा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की मांग पर हमने छठ घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण करवाने का काम किया है। यहां व्रती महिलाएं कपड़े बदलने के साथ आराम भी कर सकेंगी। सभी छठ व्रतियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। छठी मैया के आशीर्वाद से आपके अनुष्ठान सफलतापूर्वक पूर्ण हो। घोसतामा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में इसकी मांग डॉ अनुज से की गई थी,

क्योंकि उस मंदिर के घाट पर काफी भीड़ रहती है, इस कारण से महिलाओं को विशेष कर कपड़ा बदलने में परेशानी होती थी। साथ ही साथ संस्थान के द्वारा संध्या अर्घ्य एवं प्रातः अर्घ्य के समय सूर्य मंदिर धोसतामा कादिरगंज, सूर्य मंदिर मिर्जापुर, सूर्य मंदिर गढ़पर, सूर्य मंदिर शोभ पर नवादा, सूर्य मंदिर खरीदी बिगहा, सूर्य मंदिर हडिया आदि जगहों पर पेयजल, नींबू शरबत एवं नींबू चाय की व्यवस्था करवाई गई है।

सभी ग्रामीण ने इस काम के लिए डॉ अनुज सिंह को धन्यवाद दिया। मौके पर पटवासराय सरपंच देवराज पासवान, पचाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर, बिपिन सिंह, आंती पंचायत समिति विजय नोनिया, घोसतामा के रविंद्र कुमार, कुंदन कुमार, विष्वजीत बरनवाल, मिथिलेश कुमार, जयंत कुमार, राहुल पाठक, प्रभाकर सिंह तथा राजेश कुमार आदि ने अपना योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।

नारदीगंज मे डॉ अनुज ने भगवान सूर्य की प्रतिमा का पट खोलकर किया पूजा अर्चना
जिले के नारदीगंज बाजार स्थित हाई स्कूल के निकट चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा का पट खोलकर डॉ अनुज ने पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर डॉ अनुज सिंह ने सभी को छठ पर्व की बधाई देते हुए भगवान भास्कर एवं छठ मईया से पूरे प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार की पहचान है। इस महापर्व के मौके पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही कठिन व्रत है, इसकी आस्था इतनी हो गई है कि बिहार के अलावा अब विष्व पटल पर महापर्व छठ मनाया जाता है।

कोई व्यक्ति अपने घर से दूर भले ही रहे लेकिन वह जहां भी रहता है वहीं इस महापर्व को मनाता है। वैष्विक स्तर पर बड़े धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है। यह हमारी संस्कृति की पहचान है, जिसमें सूर्यास्त और सूर्याेदय की उपासना की जाती है। नारदीगंज के ग्रामीणों के द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर छठ पूजा समिति द्वारा पूरे नियम-निष्ठा के साथ भगवान सूर्य नारायण की पूजा-अर्चना कराई गई। मौके पर नारदीडीह के सेवानिवृत शिक्षक प्रवीण कुमार, समाजसेवी प्रभंजन कुमार, अरुण कुमार विष्वकर्मा, राहुल यादव, दीपू हलवाई, राहुल लहेरी, मनीष कुमार साव, अमित कुमार साव, सुबोध कुमार तथा अरविंद कुमार सहित सैकड़ों सनातनी कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page