HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नवादा जिले को 27 करोड़...

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नवादा जिले को 27 करोड़ की मिली सौगात, जानें कहां-कहां क्या-क्या होगा विकास कार्य, पढ़ें पूरी खबर

नवादा जिले के चार नगर निकायों में विकास के लिए 27.12 करोड़ रुपये होगें खर्च, डीएम ने कहा जिले के समग्र विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम, भगत सिंह चौक का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण, अंबेडकर पार्क का होगा विकास
वारिसलीगंज में पटेल चौक का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण के साथ थाना चौक से रेलवे गुमटी तक सड़क के दोनों ओर आरसीसी ड्रेन का होगा निर्माण, रजौली में महादेव मोड़ से सीरोडाबर गांव तक होगा सड़क निर्माण

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नगर निकायों सहित जिला मुख्यालय के विकास को हरी झंडी मिल गई है। डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिले के नगर निकायों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आवंटन राषि 27.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 13.40 करोड़ रुपये, आयुक्त मगध प्रमंडल गया के स्तर से 8.70 करोड़ रुपये तथा जिला पदाधिकारी के स्तर से 5.02 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद नवादा में भगत सिंह चौक का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण, अंबेडकर पार्क का विकास तथा जेपी चौक का पुनर्विकास सहित टाउन हॉल स्थित तालाब का जीर्णाेद्धार एवं खाली पड़े स्थल का पार्क के रूप में विकास किया जाएगा। इसके अलावा मंगर बिगहा पुल से बुधौल होते हुए एनएच-20 तक आरसीसी नाले का निर्माण, हरिश्चंद्र तालाब से सुमंगलम होटल होते हुए बरहगैनिया पाइन तक आरसीसी नाले और ढक्कन निर्माण कार्य तथा गोवर्धन मंदिर से यादव चौक-वीआईपी कॉलोनी होते हुए गोनावां आहर तक नाला एवं सड़क निर्माण के लिए कुल 17.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

नगर परिषद वारिसलीगंज में पटेल चौक का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण, थाना चौक से रेलवे गुमटी तक सड़क के दोनों ओर आरसीसी ड्रेन का निर्माण तथा वारिसलीगंज मेन रोड से चांदनी चौक, मस्जिद होते हुए बाईपास तक नाला निर्माण पर कुल 3.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-9 एवं 10 में फुलवरिया पूर्वी पाइन से एनएच-28 (किशोरी यादव के घर के पास) तक पीसीसी सड़क का निर्माण, चंचल बाबू के घर से नवीन सिंह (भदसेनी) के घर तक आरसीसी नाले एवं ढक्कन का निर्माण,

विष्व शांति चौक से एलआईसी कार्यालय होते हुए चुनचुन सिंह के घर तक नाला एवं ढक्कन निर्माण तथा विष्व शांति चौक से मुन्ना हलवाई के घर होते हुए महालक्ष्मी टॉकीज के सामने पुल तक आरसीसी नाले एवं ढक्कन निर्माण पर कुल 3.98 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जबकि, रजौली नगर पंचायत में महादेव मोड़ से सीरोडाबर गांव तक सड़क निर्माण तथा वार्ड संख्या-12 में थाना रोड से ट्रांसफार्मर होते हुए महसई सीमा तक सड़क निर्माण के लिए कुल 2.11 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उक्त योजनाओं का कार्यान्वयन बुडको द्वारा किया जाएगा तथा कार्य ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इस संबंध में कुछ प्रमुख शर्तें रखी गई है।

छह माह के अंदर कार्य को करना है पूरा
डीएम ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी को छह माह के भीतर कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता संयुक्त रूप से उत्तरदायी होंगे। योजना के कार्य की निगरानी पर्ट चार्ट के माध्यम से की जाएगी, ताकि इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सके। योजना से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक माह की दूसरी तारीख तक संबंधित विभाग एवं जिला पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने इस योजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवादा जिले के समग्र विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इन परियोजनाओं के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि योजनाओं का लाभ शीघ्र ही आम जनता को मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page