नवादा जिला जज ने बैठक कर न्यायालय कार्य को प्रातः कालीन करने का सर्व सर्वसम्मति से लिया निर्णय, बीच में आधे घंटे के लिए होगा अल्पाहार का अवकाश
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में तेज धूप व तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार 7 अप्रैल से व्यवहार न्यायालय का कार्य प्रातः कालीन संचालित होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इससे संबंधित आदेश निर्गत कर दिया है। इसके पूर्व बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ अधिवक्ताओं व पीपी मो तारीक की मौजूदगी में

एक बैैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भीषण गर्मी की तपिश व तापमान में वृद्धि को देखते हुए न्यायालय का कार्य प्रातः कालीन में संचालित किया जाय, ताकि कोर्ट आने वाले हर लोगों को इस भीषण गर्मी व बढ़ती तापमान से राहत मिल सके।

जारी आदेश के अनुसार न्यायालय कार्य सुबह 7.30 बजे से आरंभ होकर दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगी। इस दौरान आधे घंटे के लिए अल्पाहार का अवकाश घोषित किया गया है। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा,

पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष तेज नारायण यादव, तदर्थ सचिव अरविंद कुमार, अनुमंडल संघ के सचिव राकेश कुमार, पीपी मो तारिक, जीपी अखिलेश नारायण तथा राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

