HomeEducationनवादा के कुंती नगर खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मॉडर्न फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-1...

नवादा के कुंती नगर खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मॉडर्न फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-1 का ऐसे हुआ शानदार आगाज, पढ़ें पूरी खबर

उद्घाटन मैच में गोपालगंज की गर्ल्स एवं झारखंड के सतगावां टीम ने मारी बाजी, टूर्नामेंट के उद्घाटन में मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज, सचिव डॉ शैलेश कुमार, नवादा और नालंदा एडीएम शामिल होकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मॉडर्न फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज मंगलवार को हुआ। बता दें कि इस फुटबाल टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड सहित नेपाल आदि के 16 टीमें भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

नवादा में पहली बार इतने भव्य तरीके से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नवादा के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। मंगलवार को उद्घाटन मैच गोपालगंज बनाम सिवान के बालिकाओं के बीच खेला गया। जहां मैच का शुभारंभ करने पहुंचे मॉडर्न संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, सचिव डॉ शैलेश कुमार, नवादा के वरीय उपसमाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, विशिष्ट अतिथि नालंदा एडीएम कुमारी स्वेता ने गुब्बारा उड़ाकर मैच की शुरुआत की।

पहले सभी अतिथियों ने दोनों दल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं राष्ट्रगान के बाद खेल का आरंभ किया गया। मैच रेफरी की भूमिका में राष्ट्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव एवं जवाहर पासवान थे। मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए डॉ अनुज ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में एक है और मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे क्षेत्र के युवा भी इस खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और अवसर प्रदान किए जाएं, ताकि वे राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। कुछ अपने प्रदर्शन से अपनी-अपनी टीमों की जीत की पटकथा लिखने के लिए संघर्षरत रहेंगे। कुछ टीम जीतेंगी और कुछ हारेंगी पर यह प्रतियोगिता सबको कुछ न कुछ देकर जाएगी। उन्होंने कहा कि जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख के साथ  बेहतर करने का जज़्बा पर सबसे ऊपर एक बात रहनी चाहिए वो है खेल भावना।

उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं वो सब के लिए सर्वोपरि रहेगी। उद्घाटन मैच में सिवान एवं गोपालगंज की बालिका टीम ने एक दूसरे पर खेल में हावी रहे और एक भी गोल दोनों टीमों ने नहीं किया। निर्धारित अवधि में गोपालगंज की टीम को विजेता घोषित किया गया। दूसरा मैच बालक वर्ग में झारखंड के सतगावां एवं नवादा के कौवाकोल के बीच खेला गया। दोनों टीम में खेल भावना का परिचय देते हुए मैच का रोमांच बनाए रखा।

काफी संख्या में दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में लगे हुए थे। जहां दोनों दल के खिलाड़ी पहला गोल के लिए संघर्ष करते दिख रहे थे और पहली पाली में झारखंड के खिलाड़ियों ने एक गोल दाग कर खेल अपने नाम किया। दूसरी पाली में भी झारखंड के खिलाड़ी लगातार गोल करने के लिए संघर्ष करते दिखे, परंतु बिहार के गोलकीपर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनके मनोबल को नाकाम कर दिया। अंतिम समय में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूट के द्वारा 4-3 से जीत हासिल किया।

बेस्ट प्लेयर का अवार्ड झारखंड के गोलकीपर प्रवीण कुमार को दिया गया। खेल के संचालन में अलख देव प्रसाद यादव, जवाहर पासवान, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, उपप्राचार्य सुजय कुमार, चंद्रदीप प्रसाद, मनीष कुमार पांडेय, उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, राकेश कुमार पांडेय, सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। मैच के उद्घोषक के रूप में श्रवण बरनवाल एवं गौतम देव रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page