नवादा नगर में चलती बाइक में लगी आग, नवादा-नालंदा सीमा के समीप फ्यूल टैंकर ट्रक में अगलगी से मची अफरा-तफरी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में अग्निदेव का कहर लगातार जारी है। अभी मार्च का महीना समाप्त भी नहीं हुआ कि अगलगी की घटना में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। इस गर्मी में वाहन चलाते हैं तो सावधानी बरतना जरूरी हो गया है। ताजा घटना नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मुहल्ले से गुजर रही बाइक अचानक धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते बाइक जलकर राख हो गया।

चलती बाइक में आग लगते ही चालक बाइक से कूदकर अपनी जान बचाया। बताया जाता है कि बाइक चालक नवादा सदर प्रखंड कार्यालय से लौट रहा था और वह पंचगामा ईंट भट्ठा पर जा रहा था, तभी उक्त स्थान पर पहुंचते ही उसके बाइक से आग निकलने लगी, जिसे देख वह बाइक छोड़कर जान बचाया।

वहीं दूसरी घटना नवादा-नालंदा सीमा के समीप नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरियक-आमदपुर पुल के समीप एक फ्यूल टैंकर के पलटने से उसमें आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। नवादा अग्निशामालय के मुकेश कुमार ने बताया कि डीजल व पेट्रोल लोड फ्यूल टैंकर बीआर- 21जीए/4414,

जो पटना के परसा से कतरी सराय किसी पेट्रोल पम्प का तेल लेकर जा रहा था, तभी एक मारुती कार को बचाने के क्रम में फ्यूल लोड टैंकर सड़क पर पलटी मार दिया, जिससे टैंकर में आग लग गई, यह देख चालक व खलासी टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए बिहार शरीफ, राजगीर और नवादा से

लिक्विड फोम के साथ दमकल वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया। जिसमें नवादा अग्निशामालय के दैनिक प्रभारी मुकेश कुमार, रौशन कुमार, धीरज कुमार, राहुल पासवान, ऋषभ राज तथा अरविंद कुमार यादवआग पर काबू पाने में जुटे रहे। बता दें कि यदि आप भी कोई वाहन चलाते हैं तो ऐसे प्रचंड गर्मी में सावधानी जरूर बरतें।
