संचालक संतोष कुमार चौरसिया व मधु कुमारी ने कहा इस मल्टी ब्रांड शोरूम में लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीसीटीवी, प्रिंटर आदि पर छूट के साथ दिया जा रहा अतिरिक्त उपहार, बाजार से कम दामों पर उपलब्ध है हर उपकरण, बेहतर सर्विस की है खास व्यवस्था
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर के प्रसाद बिगहा सागरमल मॉल के सामने प्रसिद्ध आदित कम्प्यूटर्स ने अपने प्रतिष्ठान का नवीनीकरण करते हुए पुराने प्रतिष्ठान के समीप नये लूक में जिले वासियों को बड़ा सौगात दिया है। रविवार को चैत्र नवरात्री के अवसर पर कुमारी कन्या अनु श्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर संचालक संतोष कुमार चौरसिया व उनकी धर्म पत्नी मधु कुमारी ने बताया कि नये प्रतिष्ठान में ग्राहकों को खास ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर खरीदारी पर छूट के साथ-साथ उपहार भी दिया जा रहा है।

इस मल्टी ब्रांड शोरूम में लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीसीटीवी कैमरा, प्रिंटर व टीवी सहित हर प्रकार के कम्प्यूटर व कैमरे से जुड़ी उपकरण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बाजार से कम कीमत पर यहां विभिन्न ब्रांडों के सामान उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दशकों पुराने आदित कम्प्यूटर्स शोरूम में उचित दामों पर सामान दिया जा रहा है।

श्री चौरसिया ने बताया कि आदित कम्प्यूटर्स में एचपी, डेल, आसुस, एसर, कैनन, इपसन, सीपी प्लस, हाइक विजन आदि कम्पनियों के लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीसीटीवी, टीवी, प्रिंटर आदि हर रेंज में उपलब्ध है। मौके पर एसपी के मार्केटिंग अधिकारी, साइबर सेल अधिकारी, यातायात अधिकारी, ट्रेजरी अधिकारी, डीआरडीए अधिकारी सहित

नंदकिशोर चौरसिया, शषीभूषण प्रसाद चौरसिया, सूरज कुमार, एमजीसीपीएल के कर्मी, विजय सिनेमा हॉल के संचालक संतोष भट्ट, एनाउंसर विकास कुमार के अलावा प्रतिष्ठान के कर्मी गौतम कुमार, मो तौसिफ, अश्विनी कुमार तथा शुभम कुमार व कई विद्यालयों के संचालक आदि मौजूद थे।


Recent Comments