HomeSportSportsनवादा के गांधी स्कूल में आयोजित डॉ अनुज सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट...

नवादा के गांधी स्कूल में आयोजित डॉ अनुज सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 पर वजीरगंज ने ऐसे जमाया कब्जा, पढ़ें पूरी खबर

मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत, 10 दिनों से चल रहा था टूर्नामेंट का हुआ समापन, विभिन्न जिलों के 16 टीमों ने लिया था हिस्सा 

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा नगर के गांधी इंटर विद्यालय में आयोजित डॉ अनुज सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण का विजेता वजीरगंज बना। नवादा जिला में पहली बार बड़े स्तर पर डे/नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट नवादा के ख्याति प्राप्त शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के सहयोग से आयोजित किया गया था।

यह क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले 10 दिनों से गांधी स्कूल के मैदान में खेला जा रहा था, जिसमें कुल 16 टीमें भाग लिया था। टूर्नामेंट नॉकआउट नियम से खेला गया था। क्वार्टर फाइनल में कुल 8 टीमें प्रवेश किया था, जिसमें वजीरगंज एवं जहानाबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी। शुक्रवार की देर रात खेले गए फाइनल मैच में जहानाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाए।

जिसमें उनकी तरफ से विनीत ने 65 रनों का एवं कप्तान कंचन ने 48 रनों का योगदान दिया। वजीरगंज की टीम को 12 ओवर में 144 रन बनाने थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वजीरगंज की टीम ने करो या मरो मैच में सधी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसके कारण उन्हें अंतिम दो गेंद पर चार रन बनाना था।

अंतिम गेंद से पहले ही छोटा शाहरुख ने चौका लगाकर वजीरगंज की टीम को विजेता बनाने का काम किया। उनकी तरफ से विकास सिंह ने 52 रनों का एवं राहुल कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया। फाइनल मैच में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं विजेता टीम को ट्रॉफी देकर उत्साह बढ़ाया।

खिलाड़ियों के हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। उन्होंने कहा कि जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख के साथ बेहतर करने का जज़्बा से उपर एक बात रहनी चाहिए वो है खेल भावना से खेले। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को सहिष्णुता, धैर्य और साहस के साथ खेलना चाहिए। इससे सामूहिक सद्भावना के साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज नवादा जैसे छोटे शहर से भी निकल कर क्रिकेट में खिलाड़ी अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रहे हैं। इस तरह का आयोजन से खेल प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज नवादा का लाल ईशान किशन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुका है।

खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है। मैच को देखने जुटे नवादा नगर की हजारों दर्शक देर रात तक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में लगे हुए थे। मैच के संचालन में शशी, अमन, मोनू, सोनू, बंटी, आयुष, सौरव, आशु, भोलू, गौरव, रंजन, सूरज तथा नीतीश आदि की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page