HomeBreaking Newsनवादा में अब तक की सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी का डॉ अनुज...

नवादा में अब तक की सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी का डॉ अनुज ने यहां किया आयोजन, 12 सौ से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर

डॉ अनुज सिंह के द्वारा रमजान के मौके पर रोजदारों के लिए मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर में विशाल दावत- ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन कर दिया गया सांप्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर के कुंती नगर स्थित खेल मैदान में रमजान के इस पाक महीने में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा इफ्तार पार्टी साबित हुआ है। यह इफ्तार पार्टी नवादा के चर्चित शिक्षाविद, समाजसेवी, मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के सौजन्य से आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित डॉ अनुज ने रमजान के इस पाक महीने में सभी रोजेदार भाइयों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि रमजान एक पाक महीना है और मान्यता है कि इस महीने में की जाने वाली हर दुआ कुबूल होती है।

बताया कि उनकी ओर से हर वर्ष रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मगरिब की अजान से पहले एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह की रजामंदी एवं मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी। दावते-ए-इफ्तार पार्टी में शामिल इस्लाम धर्मावलंबियों ने कहा कि इस्लाम में सबसे बेहतर और पाक रमजान का महीना होता है। इस महीने में मुस्लिम समुदायों के लोग रोजा रखने के  साथ ही नमाज, कुरान और पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा से ज्यादा गरीबों में खैरात, जकात, दान करते हैं।

छोटी दरगाह के मो अरमान हुसैन राही ने कहा कि यह पाक महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर खास रहमत बरसाता है। रोजेदारों ने कहा कि जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। अल्लाह ताआला रमजान माह में एक नेकी के बदले 70 गुणा सबाब बढ़ा देता है।

मौके पर उपस्थित रोजेदार में मुख्तार सईद ने कहा कि इस आयोजन ने साबित दिया है कि एकजुटता से किसी भी समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत किया जा सकता है, यह वर्तमान समय की मांग है। इस इफ्तार पार्टी में नवादा सहित आसपास के गांवों के हिंदू एवं मुस्लिम पक्ष के कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। इफ्तार में लोक अभियोजक नवादा मो तारिक, आदर्श होम डेवलपर्स के निदेशक राजीव सिन्हा, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मॉडर्न शैक्षिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार, टीके ऑटोमोबाइल व स्वराज ट्रैक्टर शो रूम के प्रोपराइटर संजय सिंह,

चुनचुन सिंह कोसला, समाजसेवी अनिल सिंह पसई, प्रभारी सिविल कोर्ट जैकी हैदर, मो फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी भदौनी, नौशाद आलम अंसार नगर, शकील खान सोनसिहारी, जावेद खान आंती, मो सलीम अंसारी, अजहर साबरी कव्वाल, मंजूर आलम नरहट, मो सलीम अख्तर बस्ती बिगहा, साबिर हुसैन चिरैयां, कलीम अंसारी गोंदापुर, बशीर खान भनैल, जाहिर अनवर रजा नगर भदौनी, मो जहांगीर खान, मो इब्राहिम शिक्षक समाय उच्च विद्यालय, सलाउद्दीन बेरौटा, मो आशिक, मो कलीमुद्दीन, कलीम खान, छोटन खान, भोली खान, भोलू मुखिया,

सद्दाम शाह, आशिक शाह, मो रिजवान आलम अंसार नगर, मो गुलाम मुस्तफा भदौनी, नगर परिषद अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे मुन्ना केसर, अबू सलीम वारसी अंसारी, जसीमुद्दीन कमालपुर, मो राजा साहब इस्लामनगर, मो अनु मलिक मरूई, मो मास्टर जहिर अनवर भदौनी, मो अंसारी मोगलाखार तथा इम्तियाज़ खान आंती सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम एवं हिंदू पक्ष के लोगों ने शिरकत की। अंत में डॉ अनुज के द्वारा तमाम मुस्लिम भाइयों को रमजान एवं ईद की मुबारकबाद दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page