डॉ अनुज ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया प्रेसवार्ता कहा नवादा के चहुमुखी विकास को लेकर हम जायेंगे मतदाताओं को जागरूक करने, हर धर्म व समुदाय के लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है। होली समाप्त होते ही नवादा जिले के हर विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गरम होने लगा है। लेकिन, नवादा विधानसभा में इन दिनों डॉ अनुज जिस तरह से मतदाताओं को जागरूक करने व गोलबंद करने में जुटे हैं, वह कहीं न कहीं दूसरे नेताओं के लिए चुनौती साबित होने वाली है। नवादा विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बना चुके मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन व शिक्षाविद समाजसेवी डॉ अनुज की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को नगर के न्यू एरिया स्थित मॉडर्न स्कूल के सभागार में डॉ अनुज ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें जिले के नामी-गिरामी समाजसेवी भी मौजूद रहे।

उन्होंने ऐलान किया कि नवादा में शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ नवादा जिले के चहुंमुखी विकास को लेकर 21 मार्च से जन जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में जन जागरण अभियान चलायेंगे। जिसकी शुरुआत शुक्रवार से नवादा विधानसभा के हंडिया तथा आती गांव से की जाएगी। उक्त जनकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष व जिले के चर्चित शिक्षाविद डॉ अनुज कुमार ने कहा कि नवादा जिला भारत तथा बिहार के मानचित्र पर पिछड़े जिलों में शुमार है। यह नवादा वासियो के लिए अपमान का विषय भी है। उन्होंने कहा कि नवादा वासियों को जागरूक कर राजनीतिक तथा सामाजिक मजबूती के माध्यम से हम नवादा जिले को देश के मानचित्र पर अव्वल बनाना चाहते हैं।

लेकिन यह कल्पना तभी साकार होगा, जब नवादा वासी मुझे दम-खम से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि नवादा का एकमात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मील रहा है अब वह भी बंद हो चुका है। इस कारण नवादा के युवा बेरोजगारी की आग में जल रहे हैं। उन्होंने कहा हमने अपने प्रयास से एक बड़ी मॉडर्न शैक्षणिक समूह शिक्षण संस्थान की स्थापना की, जिसमें हजारों बच्चे पढ़कर रोजगार पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक जन जागरण के माध्यम से एक-एक लोगों के घर में जाकर नवादा की बदहाली की चर्चा कर उनका समर्थन मांगेंगे। अगर नवादा वासी तहे दिल से जात-पात की भावना से ऊपर उठकर समर्थन देंगे, तो निश्चित तौर पर उन्हें मैं एक नया नवादा बना कर दूंगा। इतना ही नहीं मौका मिला तो नवादा भारत के मानचित्र पर अव्वल जिलों में से एक होगा।

चार चक्र में चलेगा जन जागरण अभियान
उन्होंने कहा कि नवादा में चार चक्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसकी व्यापक तैयारी कर ली गई है। प्रेसवार्ता में उपस्थित समाजसेवी अनिल सिंह, उद्योगपति डॉ योगेंद्र शर्मा, अधिवक्ता अनिल सिंह, सरपंच जेपी चौधरी, अर्चना कुमारी, प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर, पंकज कुमार, चुनचुन कुमार, महेश मुखिया, संतोष पासवान, सफिर खान, फैयाज खान, रामचरित्र सिंह तथा अनिल सिंह आदि ने कहा कि अब समय आ गया है जब नवादा के लोग डॉ अनुज के हाथों में ताकत देकर नेतृत्व सौंप दें, ताकि नवादा का अव्वल विकास हो सके।

सभी वक्ताओं ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ अनुज कुमार एक शिक्षाविद होने के साथ ही एक ऊंचे दर्जे के समाजसेवी हैं। इन्होंने हजारों लोगों को ठंड में कंबल देकर ठंड से निजात दिलाया है। हजारों को शिक्षा देकर इंसान बनाया। उनके सामाजिक कार्यों से नवादा के गरीब गुरबा को काफी लाभ पहुंचा। वक्ताओं ने कहा कि घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाकर नवादा के चहुंमुखी विकास के लिए डॉ अनुज सिंह के हाथों को मजबूत किया जाएगा। डॉ अनुज ने कहा कि मेरी कथनी तथा करनी में फर्क नहीं होगी। हर कीमत पर नवादा का विकास करके ही दम लूंगा। उन्होंने करो या मरो के तर्ज पर नवादा के विकास का संकल्प भी दोहराया।
