गिरिजा ऑटोमोबाइल्स हीरो बाइक शोरूम के पीछे संचालित हो रहा था एमरोन बैट्री का शोरूम, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, एक दिन पूर्व हीरो शोरूम के बगल से चोरी हो चुका एक स्कॉर्पियो, बढ़ती चोरी की घटना से शहरवासियों में हड़कम्प
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर में चोरों का आतंक तेजी से बढ़ गया है। जिससे शहरवासियों में दहशत कायम हो गया है। होली से पहले लगातार हो रही चोरी की घटना ने सनसनी फैला दिया है। ताजा घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित राम नगर मुहल्ले में गिरिजा ऑटोमोबाइल्स हीरो शोरूम के पीछे संचालित एमरोन बैट्री शोरूम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की बैट्री चोरी कर फरार हो गये।

शोरूम संचालक मुरारी मोहन ने बताया कि राम नगर में हीरो बाइक शोरूम के पीछे सर्विस सेंटर के पास एमरेन बैट्री का शोरूम है, जिसके पीछले हीस्से का दीवार फांदकर चोरों ने ग्रील व दरवाजा तोड़कर लाखों की बैट्री चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह नौ बजे के करीब शोरूम खुला, तो कर्मियों ने देखा पीछे का गेट टूटा हुआ है।

जिसकी सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि इस चोरी में करीब ढाई लाख रूपये मुल्य की बैट्री चोरी कर ली गई है। इसमें नया और पुराना बैट्री भी शामिल है। इस घटना को लेकर शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

हालांकि, चोरों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं टूटने पर उसका कनेक्शन ही काट दिया। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर हीरो शोरूम के समीप किलर शोरूम के बगल से एक दिन पूर्व 9 मार्च की रात्रि स्थानीय निवासी कृष्णा साव के पुत्र आकाश कुमार का सफेद रंग के स्कॉर्पियो की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।

उन्होंने बताया कि बीआर-02पीबी/7965 नम्बर का उनका स्कॉर्पियो घर के दरवाजे पर लगा था, सुबह उठने पर देखा तो वहां से स्कॉर्पियो गायब था। जिसके बाद नगर थाना में आवेदन देकर वाहन बरामदगी का गुहार लगाया है। गौरतलब हो कि इन दिनों होली और रमजान का सीजन चल रहा है, ऐसे में चोरों का आतंक इस कदर शहर में बढ़ जाने से हर लोग दहशत में आ गये है।
