HomeBreaking Newsनवादा के धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में...

नवादा के धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित ब्राह्मण परिवार को अस्पताल की व्यवस्था और मुफ्त इलाज का कैसे मिल रहा भरपूर लाभ, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने पीड़ितों पर अत्याचार करने वालों पर की कार्रवाई, दो पुलिस पदाधिकारी पर भी गिर चुकी है गाज, घटना के बाद प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद विवेक ठाकुर व नवादा एमएलए विभा देवी सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि पहुंच रहे पीड़ितों से मिलने

सदर अस्पताल से रेफर होकर धर्मशीला देवी हॉस्पिटल पहुंचे पीड़ित परिवार को अस्पताल प्रबंधक के द्वारा मिल रहा मुफ्त में बेहतर इलाज से पीड़ितों के सेहत में आई सुधार

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

पिछले कई दिनों से नारदीगंज के पड़रिया गांव निवासी ब्राह्मण परिवार के लोगों को स्थानीय दबंगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन हद तो तब हो गई जब उस ब्राह्मण परिवार को दबंगों ने जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया था। जिसमें घर की महिलाओं को भी दबंगों ने नहीं बख्शा था। मामला जब मीडिया में आई तब पुलिस प्रशासन हरकत में आई।

इसके बाद एसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए नारदीगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और एएसआई मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दोनों अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर सहकारिता मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री नवादा डॉ प्रेम कुमार धर्मशिला हॉस्पिटल जाकर नारदीगंज के पड़रिया निवासी पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मुलाक़ात कर जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का आश्वसन देते हुए इस घटना में शामिल अपराधिओं को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया।

वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी पीड़ित परिजनों से मिलने धर्मशीला देवी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी लेते हुए अपराधियों व मदद नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई कराने की बात कही। इसके अलावा नवादा विधायिका विभा देवी भी पीड़ित परिवर से मिलने पहुंची और उन्होंने भी हर सम्भव मदद करने व दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि यह घटना जिले के लिए काफी चर्चित घटना नये साल में साबित हुई है। जिस निर्दयिता के साथ एक असहाय ब्राह्मण परिवार को प्रताड़ित किया गया, वह मानवता को शर्मसार करने जैसा था। इसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस कप्तान से कुछ माह पूर्व भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी, परंतु पुलिस कप्तान ने इंसाफ का आश्वासन तो दिया परंतु, स्थानीय पुलिस अपराधियों से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय उन्हें प्रताड़ित कर थाने से निकाल दिया था। जब मामला मीडिया में हाइलाईट हुई, तब कार्रवाई भी तेजी से हुई।

धर्मशीला देवी हॉस्पिटल पीड़ितों को दे रहा मुफ्त इलाज का लाभ
इधर, धर्मशीला देवी हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को जब से यहां भर्ती कराया गया है, तब से उनको हर सम्भव मदद दी जा रही है। उनके इलाज को लेकर हर तरह के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सेवा में लगे हैं। इस हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त में एक पीड़ित ब्राह्मण परिवार को बेहतर व महंगे चिकित्सा सुविधाओं के साथ मदद किया जाना अस्पताल प्रबंधन को लोग काफी सराह रहे हैं। इस अस्पताल के निदेशक अविनाश कुमार ने बताया कि इस अस्पताल का उद्देश्य ही हर लोगों को जीवन दान देना और बेहतर इलाज करना है।

उन्होंने कहा कि जो लोग इस अस्पताल को बदनाम करने के लिए गलत भ्रातियां पाल रखे हैं, उनको इस पीड़ित परिवार की मुफ्त सेवा दिये जाने से सीख लेने की जरूरत है। बता दें कि जिस अस्पताल को लोग लूटने वाला अस्पताल बता रहे थे आज वैसे लोग अस्पताल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पीड़ित परिवार से मिलने जितने भी जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे हैं, सभी ने इस अस्पताल की व्यवस्था का सराहना की है। फिलवक्त पीड़ित परिवार की इलाज को लेकर पूरा अस्पताल प्रबंधन दिन-रात जुटे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page