Homeताजाविजन 2025 में नवादा होगा विकसित, सीएम ने जो घोषणा किया उसे...

विजन 2025 में नवादा होगा विकसित, सीएम ने जो घोषणा किया उसे कर दिया पूरा, जानें 1244 करोड़ से क्या-क्या होगा विकास

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विकास के लिए की गयी घोषणाओं की मिली स्वीकृति, डीएम ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी जानकारी, मेडिकल कॉलेज, बाईपास व सकरी नदी पर दो पुल समेत 14 योजनाओं को मंत्री परिषद ने लगाई मुहर

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

पिछले दिनों 10 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणओं की स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री श्री कुमार के द्वारा जिले में कुल 14 योजनाओं की घोषणा की गई थी, जिसपर मंत्री परिषद ने मुहर लगा दी है। रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम रवि प्रकाश के द्वारा प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी गई है। डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवादा जिले की जरूरतों के अनुरूप की गई सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए स्वीकृति दे दी गयी है। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा नवादा जिले के लिए कुल 14 घोषणाएं की गयी थी। इन सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति सक्षम प्राधिकार द्वारा दे दी गयी है। डीएम द्वारा बताया गया कि इन योजनाओं में कुल 1244 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। शीघ्र ही इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। डीएम श्री प्रकाश ने उपरोक्त परियोजनाओं की जानकारी देने के बाद यह भी बताया गया कि प्रगति यात्रा के दौरान रिकॉर्ड समय में उत्तर बिहार में 20 हजार करोड़ एवं दक्षिण बिहार में 30 हजार करोड़, कुल राज्य भर में 50 हजार करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है, जो अपने आप में अभूतपूर्व है। इसमें नवादा जिले को 14 परियोजनाओं के लिए कुल 12 सौ 44 करोड़ मिले हैं, जिससे नवादा के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

इन योजनाओं को मिली स्वीकृति

प्रेसवार्ता के दौरान डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि जिला अंतर्गत रोह एवं गोविंदपुर के बीच सकरी नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत 54.8287 करोड़ है और इसकी स्वीकृति 25 फरवरी को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इस पुल की लम्बाई 600 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर होगी। इसके साथ ही 850 मीटर सम्पर्क पथ एवं 250 मीटर पहुंच पथ का निर्माण भी कराया जायेगा। 

हिसुआ-नवादा-जमुई एसएच-8 पर नवादा बाईपास, जिसमें आरओबी भी शामिल है, इसकी कुल लागत 181.962 करोड़ है, जिसकी स्वीकृति 25 फरवरी को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इस पथ की कुल लम्बाई-9.2 किलोमीटर होगी तथा चौड़ाई 11 मीटर होगी। यह एनएच-20, नहर पर से कादिरगंज सकरी नदी तक बनाया जायेगा तथा इसके अन्तर्गत सादीपुर हॉल्ट के पास आरओबी का निर्माण भी किया जायेगा। इससे नवादा शहर में लगने वाले जाम की समस्या से आमजनों को निजात मिलेगी। 

नवादा जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत नूतन नवादा बुधौल में बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह (अटल कला भवन) का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत-19.73 करोड़ है एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा 10 फरवरी को ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी। यहां विभिन्न प्रकार के गायन, वादन तथा नृत्य आदि विधाओं का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अन्तर्गत आमजनों को निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पकरीबरावां अंचल के कचना मौजा में ग्रीड सब स्टेशन का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-191.26 करोड़ है एवं 25 फरवरी को मंत्रीपरिषद की बैठक में स्वीकृति दी गयी। इससे पकरीबरावां के साथ रोह और कौआकोल इत्यादि प्रखंडों में निवास करने वाले आम नागरिकों को विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। 

रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी, इसमें एडमिन ब्लॉक एवं एकेडमिक ब्लॉक होंगे साथ ही सेमिनार रूम, योगा रूम, डिजिटल लैब तथा लाइब्रेरी इत्यादि का भी निर्माण किया जायेगा। डिग्री कॉलेज के निर्माण से उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिलेगी। इसकी कुल लागत- 14.25 करोड़ है एवं 5 एकड़ भूमि में अवस्थित होगा। 

नवादा नगर परिषद के कुल 44 वार्डों में से शेष 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति, जिसकी कुल लागत राशि-200.61 करोड़ रूपये है, जिसकी स्वीकृति 25 फरवरी को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इसके अन्तर्गत छूटे हुए एवं नव निर्मित घरों तक बुडको द्वारा पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। 

नवादा जिले के रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविंदपुर, सिरदला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण की घोषणा की गई। इसके पूरा होने से स्थानीय स्तर पर आमजनों एवं पदाधिकारियों को अपने कार्य में सुविधा होगी एवं स्थानीय प्रशासन को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। इसकी कुल लागत राशि 99.72 करोड़ रूपये है।

नवादा जिले के रजौली में 81.35 एकड़ सरकारी एवं 139.48 एकड़ रैयती भूमि का अर्जन कर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, जिसकी कुल लागत राशि-31.24 करोड़ रूपये होगी एवं इसकी स्वीकृति 25 फरवरी को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा यह नवादा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

नगर पंचायत रजौली में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत-11.25 करोड़ रूपये है एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा 13 फरवरी को ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अन्तर्गत कुल 3.7 किलोमीटर आरसीसी ड्रेन, 5 बॉक्स क्लवर्ट, 4 स्क्रीन प्लेट एवं 7 स्लुईस गेट का निर्माण कराया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र में जलजमाव से निजात मिलेगा। 

नवादा शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना होगी, जिसकी कुल लागत राशि-4.98 करोड़ रूपये है एवं इसकी प्रशासनिक स्वीकृति 18 फरवरी को ही दे दी गयी है। इसके अन्तर्गत कुल 37 स्थानों पर 123 बुलेट कैमरे, 4 पीटीजेड कैमरे तथा 10 एएनपीआर कैमरा स्थापित किये जायेंगे साथ ही वीडियोवाल सहित कन्ट्रोल रूम का भी अधिष्ठापन किया जायेगा। यह विधि व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण में काफी कारगार सिद्ध होगा।

नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-401.68 करोड़ रूपये है। इसकी स्वीकृति 25 फरवरी को मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी। इसके भूखंड क्षेत्रफल 20 एकड़ में है। 430 बेड वाले अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में नामांकन की क्षमता 100 है। इसमें छात्र एवं प्रशिक्षु छात्रावास, फैकल्टी एवं अन्य स्टाफ रेसिडेंस, रोगी संबंधी आवास, विद्युत सब स्टेशन, सर्विस ब्लॉक तथा मेडिकल उपकरण आदि की व्यवस्था रहेगी। 

नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने को लेकर धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-7.76 करोड़ रूपये है, जिसकी स्वीकृति 15 फरवरी को दे दी गयी है। नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने से धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण से स्थानीय लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। 

नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत पांचू बिगहा एवं आदमपुर गांव के बीच तिलैया नदी पर पुल का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लागत राशि-7.48 करोड़ रूपया है। इसकी स्वीकृति 15 फरवरी को ही दे दी गयी है। नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत पांचू बिगहा एवं आदमपुर गांव के बीच तिलैया नदी पर पुल का निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। 

नवादा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला (एसएच-103) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा, जिसकी कुल लागत राशि-16.88 करोड़ रूपया है। इसकी स्वीकृति 25 फरवरी को दे दी गयी है। नवादा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला (एसएच-103) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण से स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा में सुगमता प्रदान होगी। इसकी घोषणा से सरकार द्वारा स्थानीय लोगों के बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page