बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने हर किसी को भक्ति भाव में डूबो दिया, निदेशक डॉ अनुज ने कहा महाशिवरात्रि एक पर्व ही नहीं बल्कि हर देशवासी में धर्म के प्रति अटूट विश्वास का है प्रतीक
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के न्यू एरिया स्थित प्रसिद्ध मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा न्यू मॉडर्न इंगलिश स्कूल में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई, साथ ही साथ शिव पार्वती विवाह की आकर्षक झांकी ने सभी का मनमोहन लिया।

बच्चों ने जब शिव और पार्वती के रूप को धारण किया तो ऐसा लग रहा था मानो भगवान बच्चों के रुप में धरती पर पधारे हों। इस दौरान बच्चों ने शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत कर उनका आशीष प्राप्त किया। नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया।

बच्चों के द्वारा भगवान शिव के भजनों पर बड़ा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की छात्रा स्नेहिल प्रभाकर के द्वारा शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रार्थना सभा में महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर आयोजित हो रहे विशेष चेतना सत्र में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि

महाशिवरात्रि एक पर्व ही नहीं बल्कि हर देशवासी में धर्म के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है। इससे बच्चों में आस्तिकता का भाव आता है, ईश्वर के प्रति आस्था, भक्ति व आध्यात्मिकता का विकास होता है। इस पर्व का उद्देश्य अपने आप में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव दर्शाना,

उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना है। विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को शिवरात्रि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव की महिमा अपार है। भगवान शिव को शंकर, भोलेनाथ, महादेव, महाकाल इत्यादि कई नमों से जाना जाता है।

शिक्षिका स्वीटी कुमारी ने बच्चों को भगवान शिव के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव हमारी प्रेरणा है। हमें उनके जीवन से दया, करुणा, त्याग, दान आदि सीखना चाहिए। उन्होंने ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिए बच्चे शिक्षा व संस्कार दोनों सीखने का मौका पाते हैं।

कार्यक्रम के संचालन में उपप्राचार्य सुशील कुमार, शिक्षकों में कुमारी स्वीटी, स्वीटी कुमारी, माधवी कपूर, पवन कुमार, आशीष कुमार तथा धीरज सहित सभी विद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।
