ग्रामीणों ने शिक्षक को जमकर किया धुनाई, विरोध में किया सड़क जाम, आरोपी प्रधान शिक्षक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में फिर शिक्षा के मंदिर को भगवान कहे जाने वाले गुरू जी ने कलंकित करने का घिनौना काम किया है। स्कूल की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रधान शिक्षक को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दिया। उसके बाद स्कूली छात्र और ग्रामणों ने नवादा-जमुई पथ को विद्यालय के समीप सड़क जाम कर शिक्षक के खिलाफ आक्रोश जताया।

सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का गुस्स शांत हुआ और सड़क को जाम से मुक्त किया। घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बिगहा क्षेत्र की है।

वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके पेट में दर्द था और जब वह छुट्टी मांगने प्रधानाध्यापक के पास गई, तो उन्होंने उससे अनुचित मांग की। छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी सीनियर छात्राओं को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर वहां रहे

एक बाइक और कुर्सियों को तोड़ दिया। पुलिस ने किसी तरह प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक शिक्षक पर लगाए गए आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों और स्कूल के बच्चों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है।

22 दिनों में विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का आया दूसरा मामला
बता दें कि 22 दिनों पूर्व भी इस तरह की एक घटना सामने आ चुकी है, जिसमें जिले के पकरीबरावां प्रखंड अन्तर्गत कोनंदपुर पंचायत के एक इंटर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने नवमी की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का घिनौना काम किया था। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। हालांकि, आरोपी प्रधान शिक्षक घटना के बाद स्कूल से फरार हो गया था।

पीड़ित बालिका नवमी में पढ़ती थी, जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार उसका हाथ पकड़कर गलत नियत से एक कमरे में जबरन ले जा रहे थे, तभी बालिका छात्रा हाथ छुड़ाकर वहां से भाग गई और इसकी सूचना परिवार वालों को देने के बाद मामला तूल पकड़ लिया था। वही घटना फिर से होना मानवता को कलंकित करने जैसा हो गया है।


