HomeEducationनवादा के मॉडर्न में आयोजित हुआ आशीर्वाद सह विदाई समारोह में निदेशक...

नवादा के मॉडर्न में आयोजित हुआ आशीर्वाद सह विदाई समारोह में निदेशक डॉ अनुज ने बच्चों को क्या दिया सफलता का मंत्र, भावुक हुए 12वीं के विद्यार्थी, पढ़ें पूरी खबर  

नर्सरी से लगातार 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिया गया लॉन्ग एकेडमीक कैरियर अवार्ड, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित इस समारोह में सबने मिलकर विद्यालय की यादों को ताजा किया।

विदाई समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन डॉ अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय तथा वरिष्ठ शिक्षक धर्मवीर कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ग्यारहवीं की छात्राएं रिद्धि, सौभ्या, शिखा, रुचिका व अनुप्रिया के द्वारा स्वागत गीत से अभिनंदन के साथ किया गया।

एकल गीत पर जिंदगी के सफर में गरिमा ने अपनी सुरीली आवाज से सब का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुकाबला गीत पर नाम्या माथुर ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद रोशनी, शम्मी, श्रेयांशी, रुपाली व नंदनी ने खूबसूरत लोक नृत्य पेश किया। गरिमा, स्तुति, प्रेरणा ने अक्सर इस दुनिया में गीत पर अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दी। हर्ष ने खाई के पान बनारस वाला गीत पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

12वीं की छात्रा रोशनी सिन्हा ने आजा नचले गीत पर शानदार प्रस्तुति दी एवं उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी।

इस विदाई समारोह में ग्यारहवीं एवं बारहवीं के  छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तीन घंटे तक लगातार जारी रहा। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। छात्रों ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

निदेशक डॉ अनुज सहित अन्य शिक्षकों ने बताया सफलता का मूल मंत्र 

विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक एक दूसरे के पूरक होते हैं। इंसान को जिंदगी भर हर चीज को सीखने की जरूरत होती है, कहीं कोई भी इंसान परिपूर्ण नहीं है। इंसान इसी धरती पर आकर हर चीज की जांच, परख कर सीखता है। वरिष्ठ शिक्षक धर्मवीर सिन्हा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को बहुत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आप सीखने का प्रयास हर वक्त करें।

किसी भी चीज को निडर होकर सीखें, साथ ही निडर होकर पढ़ाई करें। निडरता के साथ अगर आप सीखते हैं या पढ़ते हैं तो आपको अच्छी मंजिल अवश्य मिलेगी। छात्र छात्राओं को उन्होंने अपने देश में योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया। अंत में सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह का समापन आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्र गान के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page