HomeBreaking Newsनवादा जिले के लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री ने क्या-क्या...

नवादा जिले के लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री ने क्या-क्या की महत्वपूर्ण घोषणायें, पढ़ें पूरी खबर 

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले की विकास को गति देते हुए घोषणाओं की लगा दी झड़ी 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

चौथे चरण के प्रगति यात्रा पर नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समहरणालय में मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान नवादा की जनता के मांगों को गंभीरता से लेते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसमें रजौली के रोह एवं गोविन्दपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (स्टेट हाइवे-8) पर नवादा बाईपास, जिसमें एक आरओबी भी शामिल है जिसका निर्माण किया जायेगा।

इसके अलावा नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का भी निर्माण किया जायेगा। पकरीबरावां अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा। रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी। नवादा नगर परिषद के कुल 44 वार्डों में से छूटे 27 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति की जायेगी। नवादा जिले में रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविन्दपुर, सिरदल्ला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।

नवादा में रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। नगर पंचायत रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा। नवादा शहर में सिटी सर्विलांस के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी। नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा, इसके लिए जमीन चिह्नित करने को लेकर शीघ्र ही पटना से टीम भेजी जायेगी। नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली राज शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने के लिए धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।

नादिरगंज प्रखंड अन्तर्गत पांचू बिगहा एवं आदमपुर गांव के बीच तिलैया नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। नवादा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला (एसएच- 103) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त नवादा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसे भी कराया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है,

आगे और तेजी से काम होगा। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि हो, उनके सुझावों का हमलोग सम्मान करते हैं। उनके इलाके की जो भी मांगें होंगी, उन सबको पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम सभी लोगों के हित में शुरू से काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

डीएम ने समीक्षा बैठक में हरित पौधा व प्रतीक चिन्ह देकर सीएम का किया अभिनंदन
समीक्षा बैठक में डीएम रवि प्रकाश ने हरित पौधा और प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद विवेक ठाकुर, विधायक प्रकाश वीर, विधायक नीतू कुमारी, विधायक अरुणा देवी, विधायक विभा देवी,

विधान पार्षद अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अनिल मेहता, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन,

मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page