रंगारंग प्रस्तुति कर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने लोगों का मन मोहा, निदेशक डॉ अनुज ने कहा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना अत्यंत जरुरी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल पुरानी कचहरी रोड नवादा एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर नवादा के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया था। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी प्रतिभागी थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह, मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य गोपाल चरणदास, उपप्राचार्य सुखदेव प्रसाद सिंह एवं अनुज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार तथा सीमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू-मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास ने अपने अभिभाषण में कहा कि शिक्षा के व्यावहारिक पक्ष को इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मजबूती का आयाम मिलता है। मंच संचालन का कार्य विद्यालय के विद्यार्थी में अदिति-स्वराज, आलोक-विनायक तथा सिमरन-प्रीति के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के सम्मान में ऋद्धि, अनुराधा, सव्या, शिखा, रुचि एवं परि के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।

सानिया, पायल, साक्षी, स्नेहा के द्वारा बड़ा निक लागे हमार देशवा के माटी गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। नर्सरी एवं यूकेजी के ऋषभ विराट, अंकित, वैभव, मानसी, वेदांश ग्रुप ने आहा टमाटर बड़े मजेदार गीत पर दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरी कक्षा के आदर्श, अभिजीत, अनुभव, नव्या, ऋषभ ग्रुप ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गीत पर शानदार देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की।

नर्सरी के केशव, शानवी, श्याम,आराध्या के द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आकर्षण रहे चतुर्थ एवं पंचम वर्ग के विद्यार्थी अंकित, श्रेया, पारुल, पलक ,सृष्टि, मयंक के द्वारा वृद्धाआश्रम पर आधारित शानदार नाटक की प्रस्तुति। इस तरह से लगभग 4 घंटे तक निरंतर कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।

निदेशक ने कहा बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का होता है अहम योगदान
इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा मुझको लगता है कि इन सब गुणों में मॉडर्न सबसे अव्वल दर्जे का स्कूल है। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, इससे पता चलता है कि हमारे विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र बहुत मेहनती हैं।

उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। डॉ अनुज ने कहा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। इस आयोजन में छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षकों में सुजय कुमार, चंद्रदीप प्रसाद, अंजना दीक्षित, अनुमेहा कुमारी, माधवी कपूर, अनुपमा चंद्र, राकेश रोशन, मनीष कुमार पांडेय, समीर सौरभ, मुकेश कुमार, नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, पवन कुमार सिन्हा, अनिल विश्वकर्मा, मारुति, शुभलता, मिथिलेश, सुजाता, पायल, मिंटू, सोनम, नंदिनी तथा निशा सहित दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
