पुलिस से गुहार लगाने पर नहीं मिली न्याय तो एसपी कार्यालय पहुंच जान-माल की सुरक्षा को लेकर दिया आवेदन, पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर दबंगों की मदद करने का लगाया आरोप
Report byNawada NewsXpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में दबंगों के कहर से प्रताड़ित महिला अपने परिवार के साथ एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया। इतना ही नहीं दबंगों के पक्ष में पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना का ऑडियो क्लिप भी दिया गया। स्थानीय निवासी स्व मथुरा पांडेय की पत्नी ललीता देवी बुधवार को नवादा समाहरणालय पहुंच एसपी कार्यालय में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा का गुहार लगायी।

पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता का मात्र एक पुत्र था, जिसकी मृत्य 13 जनवरी 2025 को अस्पताल ले जाने के कम में हो गई। हमारे मायके में अब हम दो बहनों के अलावा कोई भी नहीं रहे। पीड़िता ने बताया कि हम अपने भाई का श्राद्धकर्म कर रहे थे कि हमारे गांव के ही एक बड़े अपराधी किस्म का व्यक्ति जिसका नाम सुनील यादव पिता स्व सुरेश यादव व उनका पुत्र सोशील उर्फ सुशील यादव तथा पत्नी रूकमणी देवी एवं उसके साथ रहने वाले कुछ अज्ञात अपराध कर्मी जिसे देखने पर पहचान सकती हूं

वह सभी हमारे घर में घुसकर जबरन गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारा भाई मरने से पहले घर बेच दिया है, तुमलोग इस घर में नहीं रह सकते हो। पीड़िता ने बताया कि इतना कहकर घर का सामान फेंकने लगे तथा धक्का-मुक्की करने लगे। इस धटना कि सूचना तुरंत थाना प्रभारी नारदीगंज को दिये, जिसके बाद हमारे पति के फोन पर धमकी आने लगी। पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिये, जिसका कोई रिसिविंग भी नहीं दिया गया।

महिला ने बताया कि आवेदन का फोटो कॉपी हमारे पास है जरूरत पड़ने पर दे सकती हूं। पीड़िता ललीता देवी ने बताया कि हमारे भाई के ब्रह्ममोज की रात्रि उक्त दबंग अपने गुर्गों के साथ हमारे घर में घुसकर सारा सामान लगभग एक लाख रूपये मूल्य का चोरी कर लिया तथा दबंगों द्वारा धमकी दिया गया कि इसकी सूचना कहीं दिया तो पूरे परिवार को जान से ही नहीं बल्कि जिन्दा घर में जलाकर मार देंगे।

पीड़िता ने गुहार लगाते हुए बताया कि जाते-जाते दबंगों ने धमकी दिया कि तुम्हारे घर में बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म भी करेंगे। दहषत में पूरा परिवार रात गुजारने के बाद सुबह होते ही पीड़िता ने इसकी सूचना सबसे पहले स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद डायल 112 को फोन कर बुलाये, तब डायल 112 की पुलिस हमारे घर आई, जिसमें एसआई मुकेश कुमार ने हमारी मदद करने के बजाय कहने लगे कि तुम्हारा बाप भाई मरने से पहले घर बेच दिया है।

तुमलोग घर खाली कर दो और तुम पर एफआईआर हो गया है, जिसका रिर्कार्डिंग हमारे पुत्र कुन्दन कुमार के फोन में किया गया है। जिसे पेन ड्राइव में दे रही हूं। पीड़िता ने बताया कि सुनील यादव एक बहुत बड़ा कुख्यात अपराधी है, जिसका केवल नारदीगंज थाना में 15 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें नारदीगंज थाना कांड संख्या- 180/20, 38/20, 70/21, 49/11, 43/11, 34/09, 125/15,87/17 तथा 71/13 सहित अन्य मामले दर्ज हैं।

पीड़िता ने बताया कि हाल में पुलिस पर हमला तथा बाजार मे रंगदारी वसूलना तथा टोटो स्टैंड में सभी टोटो टेम्पू से रंगदारी वसूलना, घर कब्जा करना, जमीन जोत लेना तथा मुसहरी में शराब बेचवाना जैसे अपराध करना इनका मुख्य पेशा है। इतना ही नहीं थाना को मेल जोल में लाकर काफी दहशत फैलाए हुए हैं। हमारे घर में गेट नहीं लगाने दिया जा रहा है।
