वर्ग आठवीं से लेकर 12वीं तक के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के बीच खेला गया हैंडबॉल प्रतियोगिता, विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा हैंडबॉल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आत्मविश्वास बहुत ज़रूरी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

दक्षिण बिहार एवं नवादा के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर नवादा के खेल मैदान में हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का विजेता मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर बना। इस आयोजन में नवादा मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अंतर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों में मॉडर्न इंगलिश स्कूल न्यू एरिया एवं मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर के वर्ग आठवीं से लेकर 12वीं तक के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मैच का आयोजन हुआ।

फाइनल मैच की शुरुआत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं टॉस कर किया गया। मंगलवार को खेले गए बालिका वर्ग में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया को बालिका वर्ग में कुंती नगर की टीम ने 13-10 से पराजित कर विजेता बनी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने कहा कि हैंडबॉल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आत्मविष्वास बहुत ज़रूरी है। यह खेल मनोवैज्ञानिक खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनकी क्षमताओं से आत्मविश्वास पैदा करता है। सकारात्मक आत्म-चर्चा, लक्ष्य निर्धारण और इमेजरी तकनीकों के माध्यम से तथा एथलीट आत्म-संदेह पर काबू पाना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सीखाते हैं।

हैंडबॉल एक टीम खेल है, जिसमें खिलाड़ियों के बीच प्रभावी संचार, सहयोग और सामंजस्य की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि यह खेल मनोवैज्ञानिक टीमों के साथ मिलकर उनके पारस्परिक गतिशीलता को बेहतर बनाने, संघर्षों को जुझने और विश्वास के साथ सौहार्द बनाने का काम करता है। एक सहायक टीम के माहौल को बढ़ावा देने और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने से खिलाड़ी कोर्ट पर अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।

फाइनल मैच में न्यू एरिया विद्यालय की कप्तान वैष्णवी ने सबसे सबसे अधिक 8 गोल करके बेस्ट स्कोर का खिताब अपने नाम किया। मैच ऑफ़ द प्लेयर का किताब कुंती नगर की खिलाड़ी काजल को दिया गया एवं बेस्ट गोलकीपर का खिताब न्यू एरिया के खिलाड़ी अवनि वत्स को दिया गया। कुंती नगर के कप्तान जानवी ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैच के उपरांत सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। हैंडबॉल के आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव, धर्मवीर सिन्हा, राकेश कुमार, मनीष कुमार, कल्पना कुमारी एवं नीतीश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


Recent Comments