HomeBreaking Newsनवादा में सरस्वती पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने क्या जारी किया संयुक्तादेश,...

नवादा में सरस्वती पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने क्या जारी किया संयुक्तादेश, पढ़ें पूरी खबर

डीएम ने कहा कि पूजा व जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, इसका उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए की जायगी विधि-सम्मत कार्रवाई, प्रतिमा स्थापित करने के लिए लेना होगा लाइसेंस

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा का पर्व 3 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है। इस पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए नवादा डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमन ने संयुक्तादेष जारी किया है। इसको लेकर नगर भवन में आयोजित बैठक के दौरान सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि पूजा व जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि बिना लाईसेंस के सार्वजनिक जगह पर पंडाल नहीं लगाया जायेगा। लाईसेंस देते समय यह स्पष्ट उल्लेख करेंगे कि धार्मिक उन्माद न हो। साथ ही राजनीतिक नारा या अश्लील गाने का प्रयोग

वर्जित होगा। सरस्वति पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से कराने के संबंध में सभी अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं बॉन डाउन की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने युवाओं के व्यवहार पर खास नजर बनाए रखने तथा जुलूस के साथ विकास मित्र और सिपाही को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

एसपी ने कहा असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
एसपी श्री धीमन ने कहा कि सभी थाना में शांति समिति की बैठक ससमय करा लें। बॉन डाउन की कार्रवाई में तेजी लायें। विसर्जन स्थल को चिन्हित करते हुए निरीक्षण अवश्य कर लें और आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध करायें। जिन स्थलों पर मेला लगता है, वहां अधिकारी सजग और सतर्क रहें।

असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मौके पर अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर व रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, सभी बीडीओ तथा तथा सीओ के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page