HomeBreaking Newsदवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिन 75 हजार...

दवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिन 75 हजार यूनिट रक्तदान में नवादा दवा व्यवसाईयों ने ऐसे लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में नवादा दवा संघ के तदर्थ कमिटी के नेतृत्व में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर में हर सदस्यों ने दिया एक-एक यूनिट ब्लड, गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा यह रक्तदान

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है और यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में 75 हजार युनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मिलित किया जाना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस जन्म दिवस में नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के तदर्थ कमिटी ने भी रक्तदान को लेकर पहल की है। शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के तदर्थ कमिटी अध्यक्ष कंचन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दवा व्यवसाईयों ने रक्तदान कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दिया।

तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वीं जन्म दिवस 29 जनवरी 2025 को डायमंड ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के हर जिले में 24 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि बीसीडीए के प्रदेष अध्यक्ष परसन कुमार के दिषा-निर्देष पर नवादा में रक्तदान करने दवा व्यवसायी जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जेएस शिंदे दवा व्यापार एवं दवा व्यवसायी के हित के लिये हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करते आ रहे हैं, जिसका लाभ हम सबको मिल रहा है।

आज हमें उन्हें उपहार स्वरूप कुछ देने का अवसर रक्तदान जीवनदान के रूप में मिला है। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नवादा जिला दवा संघ के तदर्थ कमिटी व दवा व्यवसाईयों ने रक्तदान किया। रक्तदान देकर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा बनने का अवसर भी मिला है।

मौके पर संघ के तदर्थ कमिटी अध्यक्ष कंचन कुमार गुप्ता सहित रंजय कुमार दिवाकर, सेवानंद सिंह, राजन कुमार, परवेज अख्तर, पंकज चौरसिया, रोशन कुमार, शंकर कुमार, वर्मा जी, उदय जैन तथा योगेंद्र कुमार सहित कई सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी सदस्यों ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page