HomeBreaking Newsअयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर नवादा का पुरानी बाजार ऐसे...

अयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर नवादा का पुरानी बाजार ऐसे बना मिनी अयोध्या, दो दिनों तक क्या होगा भव्य आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

पुरानी बाजार महावीर मंदिर के समीप 21 जनवरी व 22 जनवरी को होगा भक्ति भजन संध्या और प्रसाद वितरण, दुल्हन की तरह आकर्षक लाईट से सज कर तैयार हुआ पूरा मुहल्ला

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन व भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले वर्षगांठ पर नगर के नगर के पुरानी बाजार महावीर मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मुहल्ले को मिनी अयोध्या बना दिया है।

21 जनवरी व 22 जनवरी को पंडितों द्वारा भव्य पूजन तथा भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है। आयोध्या राम मंदिर के पहले वर्षगांठ को लेकर पुरानी बाजार को भव्य आकर्षक लाईट से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

इसको लेकर पूरे शहर में श्रद्धालुओं को आमंत्रण किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिक कुमार ने बताया कि राम मंदि वर्षगांठ की तैयारी एक माह पूर्व से की जा रही है। भक्ति भजन संध्या के साथ महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।

इसके तैयारी में स्थानीय वार्ड 23 के पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, चंदन कुमार, जीतू कुमार, मिथुन कुमार, विनोद कुमार उर्फ बब्लू, गोलू कुमार, विष्णु कुमार, शाष्वत राज चौरसिया, छोटू कुमार गुप्ता तथा अषोक प्रसाद गुप्ता लगातार जुटे हैं।

वहीं साज-सजावट में विष्णु लाईट के मंटू तथा प्रसाद वितरण का आयोजन मो रेयाज उर्फ गुड्डू सोनी टेंट की भूमिका अहम है। बता दें कि इस आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय की भागिदारी ने एकता और सौहार्द का मिसाल दे रहा है।

महावीर मंदिर सहित पूरे मुहल्ले को भव्य व आकर्षक सजावट के साथ ही हनुमान पताका व झंडी भी मार्गों के उपर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के आस-पास रहे सभी मकानों को भी आकर्षक लाईट से सजाया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page