HomeEducationनवादा शहर में ज्ञान गंगा इंग्लिश स्कूल के उद्घाटन पर जुटे जनप्रतिनिधि...

नवादा शहर में ज्ञान गंगा इंग्लिश स्कूल के उद्घाटन पर जुटे जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने क्या कहा शिक्षा को लेकर, पढ़ें पूरी खबर

एमएलसी अशोक कुमार ने कहा समाज के निर्माण में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण, विधायिका अरूणा देवी ने बताया शिक्षा का महत्व, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने सराहा तो जिप सदस्य अंजनी सिंह ने कहा नाम के अनुरूप विद्यालय से ज्ञान की गंगा बच्चों को बनायेगा संस्कारी

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर के न्यू एरिया नटराज सिनेमा के समीप ज्ञान गंगा इंग्लिश स्कूल का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। विद्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक यादव, वारिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी, वारिसलीगंज पश्चिमी जिला पार्षद अंजनी सिंह, नवादा जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, कृषि विज्ञान के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र, डॉ रवीश कुमार तथा विद्यालय के निदेशक आलोक कुमार उर्फ सिंटू सर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया।

इस दौरान आगंतुक अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय के निदेशक आलोक कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक यादव ने कहा कि इस विद्यालय के शुभारंभ से नवादा के विद्यार्थियों को शिक्षण के लिए एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा।

उन्होंने निदेशक आलोक कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायिका अरुणा देवी ने शिक्षकों की समाज में महत्ता पर विस्तारपूर्वक अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि गुरु का दर्जा माता-पिता और ईश्वर से भी बढ़कर होता है।

जिला पार्षद अंजनी सिंह ने कहा कि जैसा इस विद्यालय का नाम है, उन्हें उम्मीद है कि उसी के अनुरूप विद्यालय से ज्ञान की गंगा बहेगी, जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक व संस्थापक आलोक कुमार ने बताया कि यह एक अंग्रेजी माध्यम का आवासीय विद्यालय है।

इस विद्यालय में नवोदय, सैनिक, बीएचयू, सिमुलतला तथा वनस्थली विद्यापीठ सहित विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी की विशेष व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि इस विद्यालय की शाखा पहले से वारिसलीगंज में संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों में बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू, शिक्षाविद बिपिन सिंह, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रत्यूष आनंद, भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सैंकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page