HomeEducationनवादा में मोशन कॉन्वेंट स्कूल का समारोह पूर्वक ऐसे हुआ भव्य उद्घाटन,...

नवादा में मोशन कॉन्वेंट स्कूल का समारोह पूर्वक ऐसे हुआ भव्य उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर

मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अध्यक्ष मस्कुर अहमद उस्मानी ने कहा शिक्षा समाज को बदलने और नेतृत्व विकसित करने का है सबसे सशक्त माध्यम

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए रविवार को नगर के पारनवादा सद्भावना चौक के समीप मोशन कॉन्वेंट स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित कर किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर शिक्षा, नेतृत्व, और समाज सेवा के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करते हुए जिले में बेहतर भविष्य की उम्मीद का संचार किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अध्यक्ष मस्कुर अहमद उस्मानी ने विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा समाज को बदलने और नेतृत्व विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। मोशन कॉन्वेंट स्कूल नवादा जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शमीम उद्दीन व एहसान अली डायरेक्टर मो इब्राहिम सर

और प्रधानाचार्य नजरूल आबादीन उर्फ चांद सर ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल के उद्देश्यों और सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा हमारा लक्ष्य न केवल शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करना है, बल्कि बच्चों को नैतिक मूल्यों और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए तैयार करना है। समारोह में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे,

जिसमें राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, राज़द नेता सीताराम चौधरी, समाजसेवी वसीम अकरम, जीतेन्द्र प्रताप जीतू, दिलशाद गजाली, इराकी मिल्लत कमेटी के अध्यक्ष मो सरफराज साहब, जाहिर अनवर, मौलाना सलाउद्दीन, हयात बक्श, नाशीर सर, अशरद सर, अब्दुल्लाह साहब आदि मौजूद थे। आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि

यह स्कूल न केवल नवादा जिले में शिक्षा का स्तर उठाएगा, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बनेगा। मोशन कॉन्वेंट स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं, विशाल पुस्तकालय तथा खेल-कूद की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष गतिविधियां और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि मस्कुर अहमद उस्मानी ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन व धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने सभी उपस्थित लोगों को, विशेष रूप से समाजसेवियों और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page