आरपीएफ अधिकारी ने रेलखंड के किनारे बसे ग्रामीणों से ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने से रोक लगाने का किया अपील, वारिसलीगंज-काशीचक रेलवे स्टेशन के बीच बदमाशो ने बंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर किया गया था पत्थरबाजी
eport by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर परिचालित जसीडीह-वाराणसी बंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की बड़ी घटना ने हर किसी को दहषत में डाल दिया। वारिसलीगंज-काशीचक के बीच पत्थरबाजी करने के विरुद्ध आरपीएफ अधिकारियों ने अभियान चलाकर एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

आरपीएफ नवादा के सहायक उप निरीक्षक जीवलाल राम ने बताया कि 15 जनवरी 2025 एवं 17 जनवरी 2025 को ट्रेन नम्बर-22500 डाउन वाराणसी से जसीडीह जा रही बंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर वारिसलीगंज-काशीचक रेलवे स्टेशन के बीच बदमाशो द्वारा पत्थरबाजी कर ट्रेन को क्षति पहुंचाई गई थी।

तत्पश्चात आरपीएफ ने पत्थर चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक दर्जन लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किउल में अब तक 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों के विरुद्ध धर-पकड़ जारी है।

उन्होंने कहा कि आरपीएफ द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने, रेलवे सम्पत्ति से छेड़छाड़ नहीं करने एवं रेलवे लाईन पर अनावश्यक घूमने से मना करते हुए जागरूक किया जाता रहा है, बाजवजूद रेलवे ट्रैक किनारे के बदमाश किस्म के युवाआंे को हिदायत दिया जा रहा है कि

ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करंे अन्यथा पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायगी। बता दें कि एक तरफ लोगों ने किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण होने से लम्बी दूरी की ट्रेनें परिचालन होने की उम्मीदें जगी है, वहीं असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेनों पर पत्थरबाजी कर इस रेलखंड को प्रभावित किया जा रहा है।

ऐसे में रेल प्रषासन द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग आम लोगों द्वारा किया जा रहा है और वैसे लोगों को सख्त सजा दिये जाने की मांग भी कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाय। फिलवक्त इस घटना के बाद किउल-गया रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

