HomeBreaking Newsसनसनी- नवादा में हाइवे पर मौत का कहर, दो सरकारी कर्मियों की...

सनसनी- नवादा में हाइवे पर मौत का कहर, दो सरकारी कर्मियों की एक साथ सड़क हादसे में ऐसे हुई दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर

सिरदला प्रखंड के नाजीर व राजस्व कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों कर्मियों की हुई मौत, परिजनों के चित्कार से सदर अस्पताल गूंजा
सड़क हादसे में दोनों कर्मियों के मौत की सूचना पर डीएम-एसपी सहित कई आलाधिकारी पहुंचे सदर अस्पताल, परिजनों को बंधाया ढाढ़स

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में सरकारी महकमेे के शनिवार का दिन मनहूस साबित हुआ। शाम ढलते ही दो-दो सरकारी कर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ने सनसनी फैला दिया। वहीं मृतकों के परिजनों व सरकारी कर्मियों में कोहराम मचा हुआ है। नवादा जिले के सिरदला प्रखंड कार्यालय में कार्यरत नाजिर अनुज कुमार एवं राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह सिरदला प्रखंड के नाजिर अनुज कुमार एवं राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश कुमार दोनों एक साथ दोपहिया वाहन से प्रतिदिन की तरह नवादा शहर स्थित अपने आवास बाइक से लौट रहे थे, तभी देर शाम जैसे ही एनएच 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पंचगावां पुल के समीप पहुंचे तभी पीछे से अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दोनों कर्मियों को रौंदते हुए फरार हो गया।

जिससे राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि प्रखंड नाजीर अनुज कुमार की मौत नवादा सदर अस्पताल लाने के उपरांत हुआ। बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की टीम ने जख्मी नाजीर को सदर अस्पताल नवादा लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया। इधर घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली दोनों मृतक के परिजनों की चित्कार से सदर अस्पताल गूंज उठा। वहीं, मौत की खबर जैसे ही विभिन्न प्रखंडों व अंचल में कार्यरत लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

दूसरी ओर इस घटना की जानकारी मिलते ही नवादा डीएम रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस घटना को लेकर डीएम श्री प्रकाश ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। देर शाम दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलवक्त मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page