परिवहन पदाधिकारी व यातायात डीएसपी ने संयुक्त रुप से चलाया सड़क सुरक्षा अभियान, हेलमेट के इस्तेमाल को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, पेट्रोल पम्प पर भी बगैर हेलमेट के नहीं दिया जा रहा पेट्रोल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में बगैर हेलमेट के बाइक चालकों की अब खैर नहीं है। शुक्रवार को प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ शिवरंजन ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता माह-2025 अन्तर्गत रोको-टोको अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट एवं वाहन के सभी कागजातों साथ रखकर बाइक चलाने के लिए कहा गया। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात के द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर इस अभियान के तहत बगैर हेलमेट वाले

दो पहिया वाहनों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बगैर हेलमेट के वाहन ना चलायें। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इस अभियान के दौरान कहा कि सड़क पर ऐसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों के सड़क यातायात नियमों की अनदेखी करना है।

मुख्य रूप से उन्होंने कहा कि वाहन चालकों का गलत दिशा में गाड़ी चलाना तथा तेज गति में वाहन चलाना दुर्घटनाओं की खास वजह है। गौरतलब हो कि पिछले दिनों डीएम रवि प्रकाश ने बगैर हेलमेट के बाइक चालकों पर सख्ती करते हुए सभी पेट्रोल पम्प को निर्देश जारी किया है

कि कोई भी बाइक में बगैर हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगा दिया है। बता दें कि बीते साल 2024 में कुल 395 वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें 180 लोगों की जानें जा चुकी है, बावजूद लोग बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। वर्ष 2023- 2024 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 8 ब्लैक स्पॉट बनाया गया था।

2025 में सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट को अनिवार्य कर दिया गया है। इस अभियान में अपर परिवहन पदाधिकारी नवेंदु शेखर, इएसआई शांतनु, थानाध्यक्ष यातायात विजय कुमार, मनीष कुमार, आईआरडी एवं इडीएआर के डीआरएम आदि मौजूद थे।

