नगर के मेन रोड, सब्जी बाजार और पुरानी बाजार में खरीदारी की रही आपाधापी, नगर के सरस्वती निकेतन विद्यालय में मित्र मंडली मिलन समारोह के आयोजन में हुआ चूड़ा-दही भोज में जुटे सैंकड़ो गणमाण्य लोग
Report by Nawada NEWS xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर में मकर संक्रांति को लेकर एक तरफ खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी तो दूसरी तरफ दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन भी किया गया। इस पर्व को लेकर लोगों की भीड़ देखते बन रहा था। शहर के मेन रोड, सब्जी बाजार और पुरानी बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ देखते बन रहा था।

वहीं नगर के प्रमुख मार्ग मेन रोड में यातायात व्यवस्था की पोल खुल गई। भीड़ ऐसा कि लोगों को रेंगते हुए गुजरना पड़ रहा था। मकर संक्रांति को लेकर जिलेवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। सब्जी दुकानों से लेकर तिलकुल व किराना दुकानें सहित डेयरी के स्टॉल पर लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए आपाधापी करते नजर आ रहे थे। शहर में खरीदारी के लिये मेला जैसा दृश्य बना रहा।

शहर के पुरानी बाजार सहित अन्य इलाकों में तिलकुट की बिक्री चरम पर रही। इसके साथ ही किराना दुकानों में चूड़ा सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी में भी भीड़ लगी रही। सब्जी बाजार में विभिन्न प्रकार के सब्जियों की खरीदारी करने लोग दिनों भर जुटे रहे। वहीं दूध और दही के लिए डेयरी स्टॉलों पर सुबह से ही लोग नम्बर लगाये खड़े रहे। इसबार कई सालों के बाद मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है।

मित्र मंडली मिलन समारोह में चूड़ा-दही भोज का हुआ भव्य आयोजन
नगर के आरएमडब्ल्यू कॉलेज के समीप सरस्वती निकेतन विद्यालय में मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व मित्र मंडली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां सैंकड़ो गणमाण्य लोग शामिल हुए और चूड़ा-दही का लुफ्त उठाया। वहीं लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी।

इस अवसर पर उदय प्रसाद, राजेश कुमार मुरारी, सौरभ मुदगल, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन संजय साव, बंटी कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, जदयू नेता मणिलाल कुशवाहा, विनय यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, अंशुमान शर्मा, अभिजित कुमार, राकेश रंजन, कैलाश विश्वकर्मा, जितेन्द्र प्रताप जीतू, वरिष्ठ कांग्रेसी उपेन्द्र सिंह,

राजू सिन्हा, मनीष आनंद, मनीष कुमार गोविंद, अशोक कुमार क्रांति, जयशंकर चन्द्रवंशी, राजीव रंजन, गुलशन कुमार, दीपक कुमार मुन्ना, श्रवण कुमार, लट्टु जी, शशी भूषण प्रसाद, नंदकिशोर चौरसिया, लक्ष्मण कुमार तथा तन्ने पठान सहित सैंकड़ों गणमाण्य लोग शामिल हुए। इस आयोजन में सभी धर्म व समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

