Homeआस्थानवादा के कादिरगंज में प्रसिद्ध ठठेरा समाज का जय मां साक्षात काली...

नवादा के कादिरगंज में प्रसिद्ध ठठेरा समाज का जय मां साक्षात काली मंदिर बिनोद धाम में हुआ मकर संक्रांति मेला का आयोजन, श्रद्धालुओं की ऐसे उमड़ी भीड़, पढ़ें पूरी खबर

जय मां साक्षात काली की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में वितरण हुआ चूड़ और भूरा, पूजारी ज्योतिषाचार्य विनोद इंडिया के तत्वधान में आयोजित किया गया भव्य पूजा और प्रसाद वितरण

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय से छह किलो मीटर दूरी पर नवादा-जमुई पथ पर स्थित कादिरगंज रानी हट्टी में ठठेरा जाति का बना जय मां साक्षात काली मंदिर बिनोद धाम में भव्य मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे और पूजा पाठ के बाद चूड़ा-भूरा का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश सचिव सह नवादा लोकसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा सहित सैंकड़ों गणमाण्य लोग व श्रद्धालु शामिल हुए।

श्री कुशवाहा ने कहा कि इस मंदिर में पूजा करने नवादा ही दूसरे जिले के लोग भी आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हर लोगों के सहयोग से आज इस मंदिर की आस्था काफी बढ़ गई है। कादिरगंज से आंती रोड जाने वाली मार्ग पर रानी हट्टी स्थित जय मां साक्षात काली मंदिर की महिमा इतना अद्भुत है कि जो लोग मन्नतें मांगते हैं वह अवश्य पूरा होता है। सुख-समृद्धि व संतान की प्राप्ति के लिए दूर-दूर से इस मंदिर में पूजा करने लोग आते हैं।

हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति मेला में लोगों की आस्था देखते बन रहा था। मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य विनोद इंडिया बताते हैं कि प्रत्येक साल चैत नवरात्रि पर कलश यात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मंदिर है वह ठठेरा जाति का जमीन है, जिसे वर्षों पूर्व ठठेरा जाति व अन्य जातियों के सहयोग से निर्माण किया गया था।

वर्तमान में इस मंदिर का ख्याति बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में मशहूर है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति मेला हर साल मंदिर परिसर में 13 जनवरी को आयोजित किया जाता है। इसके लिए श्रद्धालु स्वेच्छा से दान देते हैं। ठठेरा जाति के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद आर्य ने कहा कि इस मंदिर के आसपास ठठेरा जाति का काफी जमीन है, जिसपर धर्मशाला बनाने का प्रस्ताव है।

मकर संक्रांति मेला में ठठेरा जाति के समाजसेवी रवि कुमार धमौल, बिहार प्रदेश ठठेरा संघ के मीडिया प्रभारी पत्रकार सूरज कुमार, नवादा जिला ठठेरा संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद आर्य, बजरंगदल के जितेन्द्र प्रताप जीतू, विश्व हिन्दू परिषद के कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा, नवीन कुमार सिन्हा देश प्रेमी, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा तथा शिक्षक रितेश कुमार सहित

कई गणमाण्य लोग मौजूद थे। इसके सफल आयोजन में संत श्रवण नाथ गुप्ता, अर्जून ब्रह्मा, पंडित राजीव मिश्रा, जय प्रकाश, महेन्द्र प्रसाद, काली चरण, मुरारी जी, राणा जी एवं रानी हट्टी तथा कादिरगंज व आंती के ग्रामीण जुटे रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page