कड़ाके की ठंड में मसीहा बनकर डॉ अनुज चला रहे मिशन कम्बल वितरण अभियान, नये साल में हजारों गरीब व असहायों के बीच बांट चुके हैं कम्बल, कहा आगे भी जारी रहेगा राहत कार्य
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

आम तौर पर जिस व्यक्ति को जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ना होता वह उसी क्षेत्र की जनता के लिए काम करता है, लेकिन मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज सिंह भले ही नवादा विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, बावजूद उन्होंने दूसरे विधानसभा के हजारों गरीबों व असहायों के दहलीज पर पहुंचकर इस भीषण ठंड में कम्बल वितरण कर मानवता और इंसानियत का मिसाल दिया है।

इस अभियान ने यह साफ कर दिया कि डॉ अनुज किसी सत्ता के लोभ में जनहित कार्य नहीं कर रहे हैं। पिछले पंद्रह सालों से मॉडर्न ग्रुप के तत्वधान में हर साल हजारों गरीब व असहायों के बीच कम्बल वितरण किया जाता है। लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा के चेयरमैन और प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी सह मॉडर्न समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने

कौवाकोल प्रखंड के कौआकोल बाजार, रानी बाजार, जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि सेखोदेवरा में पिछड़ा समाज, महादलित एवं बिरहोर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध परिवार के बीच में कंबल वितरण किया। नववर्ष में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप अपने चरम पर है। इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है।

ऐसी परिस्थिति में भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र भावना से डॉ अनुज सिंह ने नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के आदिवासी समुदाय बिरहोर जाति के सैकड़ों परिवारों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण का राहत कार्य किया। कौआकोल प्रखंड के आसपास रानीबाजार, सेखोदेवरा, कौआकोल आदि गांव के आदिवासी समुदाय के निर्धन, बुजुर्गों एवं महिलाओं को कंबल वितरित कर ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया।

धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है- डॉ अनुज
इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने कहा कि धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है। इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार, वीरेंद्र वर्मा, द्वारिका प्रसाद यादव, संतोष कुमार, प्रहलाद कुमार, राजीव कुमार, सुबोध कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग के लिए उपस्थित समाजसेवी द्वारिका प्रसाद यादव ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए इसे समाज के सक्षम एवं संपन्न वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया। भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त कर सभी लाभार्थियों ने पूरे मॉडर्न परिवार को आशीर्वाद देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
