HomeSportSportsमॉडर्न क्रिकेट लीग 2024-25 के फाइनल...

मॉडर्न क्रिकेट लीग 2024-25 के फाइनल मुकाबला में कुंती नगर ने ऐसे मारी बाजी, पढ़ें पूरी खबर

रोमांचक फाइनल मुकाबला में कुंती नगर की टीम ने न्यू एरिया की टीम को दो विकेट से किया पराजित
खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मॉर्डन ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज ने कहा किसी भी स्पोर्ट्स में एक बात की ध्यान होनी चाहिए कि वो खेल भावना से खेले

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के खेल मैदान में आयोजित हो रहे मॉडर्न क्रिकेट लीग 2024 का विजेता मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर बना। दस-दस ओभरों के खेले जा रहे इस टुर्नामेंट में मॉडर्न इंग्लिष स्कूल कुंती नगर ने मॉडर्न इंग्लिष स्कूल न्यू एरिया को दो विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

इस क्रिकेट लीग में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज की टीमें भाग ली थी। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबला मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के बीच खेला गया,

जिसमें टॉस जीतकर पहले निर्धारित 10 ओभरों में बल्लेबाजी करते हुए न्यू एरिया की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर कुल 54 रन ही बना पाया। कुंती नगर की टीम ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सौरभ नारायण ने चार विकेट एवं अनुज प्रकाश ने तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कुंती नगर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 9.2 ओभर में 55 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।

दोनों टीमों के बीच कांटे का संघर्ष रहा। इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने बच्चों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख के साथ बेहतर करने का जज्बा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्पोर्ट्स में एक बात की ध्यान होनी चाहिए कि वो खेल भावना से खेले।

अंत में निदेशक एवं प्राचार्य के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सम्मानित करते हुए सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार न्यू एरिया के कप्तान आरुष सिंह, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हिसुआ के बल्लेबाज राजू कुमार तथा बेस्ट गेंदबाजी का अवार्ड कुंती नगर के सौरव नारायण को दिया गया।

दोनों विद्यालय के विद्यार्थी अपने-अपने टीम का हौसला बढ़ाने में लगे रहे। मैच में अंपायर की भूमिका में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, राकेश रंजन व तीसरे अंपायर की भूमिका में नीतीश कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग की भूमिका में निहारिका कुमारी ने निभाया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page