तीन सदसीय कमेटी को अगले छह माह तक चुनाव कराने व संघ चलाने की दी गई जिम्मेदारी, तदर्थ समिति में चेयरमैन बने कंचन, निर्वतमान अध्यक्ष बीके राय का दिसंबर में कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व बीसीडीए कर चुकी थी संघ को भंग करने की घोषणा
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला दवा बिक्रेता संघ को प्रदेश संघ ने कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व भंग करते हुए तदर्थ कमेटी का गठन करने की घोषणा कर चूका था। इसी को लेकर गुरूवार को पटना से आये बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चार सदसीय टीम ने बैठक कर तदर्थ कमेटी का गठन किया।

गठित तदर्थ कमेटी का चेयरमैन कंचन कुमार गुप्ता को बनाया गया, इनके साथ दो सदस्य रंजय कुमार दिवाकर व बिनोद कुमार को मनोनित किया गया है। पटना से आये बीसीडीए के चार सदसीय टीम में शामिल प्रदेश महासचिव प्रभाकर कुमार, मगध उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार उर्फ मुखिया जी, प्रदेश संयुक्त सचिव महेन्द्र प्रसाद तथा प्रदेश संगठन सचिव सत्येन्द्र कुमार के समक्ष निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीके राय ने अपना प्रभार सौंप दिया है।

बीसीडीए महासचिव श्री कुमार ने बताया कि इस जिले से संगठन के संचालन करने को लेकर प्रदेश कमेटी को स्थानीय स्तर पर कई शिकायतें मिली थी। जिसके आलोक में जिला कमेटी को भंग करते हुए तदर्थ कमेटी का गठन किया गया है, जिससे कमेटी का संचालन बेहतर ढंग से हो सके।

उन्होंने कहा कि तदर्थ कमेटी को नवादा में संघ के सुचारु रुप से संचालन का जिम्मेवारी सौंपा गया है तथा समय सीमा के अंदर चुनाव कराने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला दवा संघ में जो भी आपसी मनमुटाव था, उसे बैठक कर सुलझा दिया गया है।

साथ ही तदर्थ कमेटी को निर्देश दिया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों व जिले के दवा बिक्रेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के निर्देशों का भी पालन करने का निर्देश तदर्थ कमेटी को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन लोगों की कमेटी बनायी गई है। इसके अलावा एजुकेशन ट्रस्ट ऑफ एनसीडीए की भी बैठक की गई है। जिसमें अजीवन ट्रस्टी अरूण कुमार भगत के साथ खास बातचीत में ट्रस्ट के भावी कार्यक्रम व विकास पर चर्चा की गई।

साथ ही संघ के अधूरा भवन पर भी चर्चा किया गया। मौके पर संघ से जुड़े क्षितिज फार्मा के राजन कुमार, अशोक कुमार, जेपी मेडिको के प्रवेज अख्तर, सूर्या इंटरप्राइजेज के योगेंद्र कुमार तथा हिम लाइट फार्मा के पंकज चौरसिया सहित कई दवा बिक्रेता मौजूद थे।

