गिरफ्तार ठगों के पास से एक लैपटॉप सहित कई मोबाइल किया बरामद, पकरीबरावां डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के काशीचक थाना थाना क्षेत्र स्थित नयाडीह गांव में छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि

काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि काशीचक थाना अंतर्गत नयाडीह गांव में कुछ साइबर अपराधी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर तथा सस्ते लोन का ऑफर देकर भोले-भाले लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं।

तत्पश्चात वरिय पदाधिकारी को सूचित किया गया। वरिय पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावं, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं काशीचक थाना के अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया।

उक्त टीम द्वारा नयाडीह गांव में साइबर अपराधियों के घर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में मौके से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा उक्त कांड में संलिप्ता स्वीकार की गई, जिसके बाद उक्त साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में काशीचक थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव निवासी योगेन्द्र चौहान का पुत्र हरेराम कुमार, जागेश्वर चौहान का पुत्र रामसकल कुमार, सोनेलाल चौहान का पुत्र रामचरण चौहान तथा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा बेलदरीया गांव निवासी जानकी चौहान का पुत्र भोला चौहान के अलावा

नालंदा जिला अन्तर्गत थरथरी थाना क्षेत्र के बसता गांव निवासी तनिक चौहान का पुत्र सुरेश कुमार शामिल है। गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 6 की पैड मोबाइल, 7 स्मार्ट फोन, 7 फर्जी सीम कार्ड, एक लैपटॉप तथा एक सौ पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार सभी साइबर ठगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


