HomeBreaking Newsनवादा शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला बुल्डोजर, मचा कोहराम, अगले दो दिनों...

नवादा शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला बुल्डोजर, मचा कोहराम, अगले दो दिनों में किस-किस रोड में चलेगा अभियान, पढ़ें पूरी खबर

दो दर्जन दुकानों से वसूला गया 57 हजार रूपये, प्रजातंत्र चौक से पुरानी रजौली स्टैंड होते हुए सद्भावना चौक तक चला सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान, मोती महल व बॉम्बे बाजार से 10-10 हजार व कृष्णा पैलेस व गणपति स्वीट्स से 5-5 हजार रूपया लगा जुर्माना

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर रविवार को सघन अभियान चलाकर बुल्डोजर से दो दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 57 हजार 200 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। शहर में लगने वाली जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन अब पूरी तरह से कमर कस लिया है।

इसी कड़ी में नगर के प्रजातंत्र चौक से पुरानी बस स्टैंड से होते हुए सद्भावना चौक तक सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के पार नवादा स्थित बॉम्बे बाजार व सद्भावना चौक स्थित मोती महल होटल से 10-10 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।

वहीं सद्भावना चौक स्थित कृष्णा पैलेस होटल व गणपति स्वीट्स होटल से 5-5 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा अन्य अतिक्रमणकारियों से 500 व 1000 रूपये की वसूली की गई है। इतना ही नहीं यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सद्भावना चौक से आईटीआई व सद्भावना चौक से तीन नम्बर बस स्टैंड तक भी चलेगा अभियान

नगर परिषद से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को प्रजातंत्र चौक से आईटीआई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायगा। साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जायगा। वहीं मंगलवार को प्रजातंत्र चौक से अस्पताल रोड व इंदिरा चौक होते हुए

तीन नम्बर बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला जायगा। साथ ही चेतावनी दिया गया कि इसके बाद अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायगी। गौरतलब हो कि इस अभियान को लेकर

पूरे शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों में अफरा-तफरी मचा हुआ है। इस अभियान में नवादा सदर एसडीओ अखिलेष कुमार के अलावा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ तथा नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाष कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page